Viral News: टॉक्सिक वर्क कल्चर पर भड़का इंटरनेट, पत्नी की डिलीवरी थी और बॉस ने नहीं दी छुट्टी, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

एक कर्मचारी ने रेडिट पर मैनेजर की चैट शेयर की, जिसमें पत्नी की डिलीवरी के समय भी उसे काम करने का दबाव बनाया गया। दो दिन की छुट्टी मांगने पर मैनेजर ने अस्पताल से काम करने को कहा। घटना वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने वर्क कल्चर पर सवाल उठाए।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 November 2025, 1:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: किसी भी व्यक्ति के लिए पिता बनना बेहद भावुक और खास अनुभव होता है। इस समय वह अपने परिवार और पत्नी को पूरा समय देना चाहता है। लेकिन कई जगहों का वर्क कल्चर इतना टॉक्सिक हो चुका है कि लोग निजी जीवन के सबसे संवेदनशील पल में भी काम के दबाव से नहीं बच पाते। ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सामने आई, जिसमें एक कर्मचारी ने अपने मैनेजर की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि कैसे उसकी पत्नी की डिलीवरी के दौरान भी उससे काम करने को कहा गया।

कर्मचारी ने पोस्ट में लिखा कि उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती थीं और उनका पहला बच्चा जन्म लेने वाला था। ऐसे में उसने मैनेजर से दो दिन की छुट्टी मांगी। लेकिन इससे सहानुभूति दिखाने के बजाय मैनेजर ने कहा कि वह पहले एचआर को मेल करे और छुट्टी आगे बढ़ाने के बारे में सोचे। इतना ही नहीं, मैनेजर ने पूछा कि “क्या तुम्हारे मम्मी-पापा आ गए?” जब कर्मचारी ने ‘हां’ में जवाब दिया, तो मैनेजर ने कहा कि वे चीजों को मैनेज कर लेंगे और उसे ऑफिस से काम करना चाहिए।

इस पर कर्मचारी ने मैनेजर को जवाब दिया कि कुछ समय वह अपनी पत्नी को देना चाहता है और वापस आकर काम संभाल लेगा। लेकिन मैनेजर ने कहा, “तुम्हें कुछ भी नहीं करना है,” और इशारों में काम पर लौटने का दबाव बनाया। कर्मचारी ने बताया कि पूरे समय वह समझ नहीं पा रहा था कि क्यों उसे अस्पताल में अपने नवजात बच्चे के बीच लैपटॉप खोलकर बैठना चाहिए।

Whats app Chat

कर्मचारी ने शेयर की चैट (Img source: Google)

कर्मचारी ने बताया अपना अनुभव

अपनी दूसरी पोस्ट में कर्मचारी ने लिखा, “मेरी पत्नी अस्पताल में थीं और मैं सिर्फ दो दिन की छुट्टी चाहता था। लेकिन मेरे बॉस ने इसे टालने की सलाह दी और कहा कि तुम अस्पताल से भी काम कर सकते हो।” उसने लिखा कि वह बातचीत के दौरान बेहद असहाय महसूस कर रहा था।

Viral Video: एक्सप्रेस ट्रेन में मैगी पकाने लगी महिला, रेलवे सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल; जानें क्या कह रहे लोग?

जब उसे अपनी पत्नी और नवजात बच्चे पर ध्यान देना चाहिए था, तब वह अपने मैनेजर को यह समझा रहा था कि वह अस्पताल के कमरे में बैठकर काम क्यों नहीं कर सकता।

नौकरी जाने के डर से चुप है कर्मचारी

कर्मचारी ने यह भी बताया कि वह नौकरी नहीं छोड़ सकता क्योंकि घर की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं और पहले से ही एक बच्चा है। कंपनी का माहौल ऐसा है कि अगर उसने ज्यादा विरोध किया या दवाब बनाया, तो नौकरी से निकाले जाने का खतरा है। उसने लिखा, “मेरे पास विकल्प नहीं है। आर्थिक मजबूरियों के कारण मैं इस व्यवहार के खिलाफ खड़ा भी नहीं हो पा रहा।”

Viral: श्रीलंका में न्यूज़ीलैंड की महिला के साथ शर्मनाक घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

क्या इंसानियत मर गई है?

पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी। एक यूज़र ने लिखा, “क्या इंसानियत खत्म हो चुकी है?” कई लोगों ने कहा कि यह घटना आधुनिक कॉर्पोरेट कल्चर की कठोर सच्चाई है, जहाँ कर्मचारियों के निजी जीवन की कोई कीमत नहीं रह गई। कुछ लोगों ने कर्मचारी को हिम्मत न हारने और अपने परिवार को प्राथमिकता देने की सलाह दी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 November 2025, 1:23 PM IST