हिंदी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘लॉयल्टी टेस्ट’ वीडियो लोगों को नाराज कर रहा है। गर्म चाय गिराकर रिश्तों की सच्चाई परखने वाले इस ट्रेंड को यूजर्स ने मूर्खता और टॉर्चर बताया है।
‘लॉयल्टी टेस्ट’ का वायरल वीडियो (Img Source: x/ Subhajit Das)
New Delhi: सोशल मीडिया की दुनिया में हर कुछ दिनों में कोई न कोई नया ट्रेंड देखने को मिल ही जाता है। कभी डांस वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कभी अजीबोगरीब चैलेंज लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। हाल के दिनों में ऐसा ही एक नया ट्रेंड सामने आया है, जिसे देखकर कई यूजर्स हैरान भी हैं और नाराज भी। इस ट्रेंड में रिश्तों की ‘लॉयल्टी’ को परखने का दावा किया जा रहा है, लेकिन तरीका इतना अटपटा है कि लोग इसे सीधी मूर्खता बता रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का और लड़की हाथ पकड़े हुए दिखाई देते हैं, ठीक वैसे जैसे आमतौर पर लोग हाथ मिलाते हैं। इसके बाद लड़का जानबूझकर दोनों के हाथों पर गर्म चाय गिरा देता है। दावा यह किया जाता है कि अगर इस दौरान कोई भी हाथ नहीं हटाता, तो वह “लॉयल” है और अगर हाथ हटा लिया, तो उसे “लॉयल नहीं” माना जाता है।
यानी अब रिश्तों की सच्चाई गर्म चाय से जांची जा रही है। यही वजह है कि इस ट्रेंड को देखकर कई लोगों का पारा चढ़ गया है। लोगों का कहना है कि प्यार और भरोसे को इस तरह के दर्दनाक और बचकाने तरीकों से परखना पूरी तरह गलत है।
Viral News: अंकल के हेलमेट न पहनने का लॉजिक सुन पुलिस वाला भी रह गया हक्का-बक्का
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @SantaniSubhajiT नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
अब एक नया TRENDING चल रहा है GF और BF के बीच LOYALTY चेक करने के लिए
आपको क्या ये चेक करने का तरीका अच्छा लगा 🤔🤔 pic.twitter.com/1ZwTNXZlxa
— Subhajit Das (@SantaniSubhajiT) January 7, 2026
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। एक यूजर ने कमेंट किया, “ऐसे बेवकूफ लोगों के ही कई चक्कर चलते रहते हैं।” दूसरे ने लिखा, “ये तो सीधा टॉर्चर है, प्यार नहीं।” वहीं एक अन्य यूजर ने इसे “आज की पागल पीढ़ी” बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। कई लोगों का मानना है कि इस तरह के ट्रेंड युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहे हैं, जहां रिश्तों में भरोसे की जगह दिखावे और वायरल होने की होड़ ज्यादा अहम हो गई है।
Viral News: पेट्रोल पंप की रोशनी में पढ़ता बच्चा, रांची की आदिवासी मां की जिद ने छू लिया दिल
सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे ट्रेंड्स अक्सर ध्यान खींचने और व्यूज बढ़ाने के लिए बनाए जाते हैं। इनमें न तो कोई मैसेज होता है और न ही कोई सकारात्मक असर। उल्टा, ये लोगों को गलत उदाहरण देते हैं, खासकर युवाओं को।