प्रयागराज माघ मेले में अजब-गजब नजारे, Viral Video में देखें साधु-संतों के अकल्पनीय कारनामे
प्रयागराज में चल रहे माघ मेला 2026 में इस बार आस्था के साथ अनोखे दृश्य भी सामने आए हैं। हड्डी चबाते अघोरी साधु, 36 साल से बिना स्नान वाले बाबा और एक पैर पर तपस्या करते नागा बाबा के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।