हिंदी
सोशल मीडिया स्टार पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के कारण चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने नाली के पानी से अपना मुंह धोकर और कीचड़ को चेहरे पर मलकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने मज़ाक की बाढ़ ली।
पुनीत सुपरस्टार ने नाली के पानी से धोया मुंह
New Delhi: पुनीत सुपरस्टार इंटरनेट पर उनकी अजीबोगरीब हरकतों और विचित्र कंटेंट के लिए जाना जाता है, एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका नया वायरल वीडियो लोगों को हैरान, परेशान और घिन्न से भर देने वाला साबित हुआ है। पुनीत द्वारा कीचड़ वाले घेवर, नाली वाली बिरयानी, गंदगी में कूदकर वीडियो बनाने जैसी हरकतें पहले भी विवादों में रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसी हरकत कर दी है जिसे लोग कॉपी तो छोड़िए, कल्पना भी नहीं कर पा रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पुनीत सुपरस्टार एक बदबूदार और गंदी नाली के किनारे बैठे दिखते हैं। अचानक वह अपने दोनों हाथ नाली में डालते हैं और उसी गंदे पानी से अपना चेहरा जोर-जोर से धोने लग जाते हैं। पानी उछालते हुए उनके चेहरे पर किसी तरह की झिझक या घिन्न नहीं दिखती। बल्कि वह उसे मज़े लेकर करते दिखाई देते हैं, जैसे यह सब उनके लिए एक सामान्य क्रिया हो।
हालांकि नाली के पानी से ही मुंह धोना लोगों को झटका देने वाला था, लेकिन असली ‘हाइलाइट’ इसके बाद का हिस्सा रहा। वीडियो में आगे पुनीत नाली में जमा गाढ़ा और चिपचिपा कीचड़ हाथों में निकालते हैं और उसे अपने चेहरे पर ऐसे मलना शुरू कर देते हैं मानों वह कोई महंगी फेस क्रीम या फेस मास्क हो। वे कीचड़ को चेहरे पर गोल-गोल घुमाकर लगाते हैं, फिर नाली के पानी से उसे धोते हैं और कैमरे पर पोज देते हैं। इस हरकत को देखकर कई दर्शक वहीं वीडियो बंद कर देते हैं, वहीं कुछ लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट puneetsuperr_star पर पोस्ट किया गया है और कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर हजारों कमेंट आए हैं, जिनमें कई लोगों ने मज़ाक उड़ाया तो कई ने अपनी घिन्न जताई। यूजर्स ने इस वीडियो को देखते हुए मीम्स भी बनाना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने तो इसे “साल का सबसे घिनौना वीडियो” भी घोषित कर दिया है।
Parliament Winter Session 2025: संसद में नेताओं का फैशन वार, कंगना-प्रियंका-चिराग के लुक वायरल
पुनीत सुपरस्टार लंबे समय से अपने अनोखे और विचित्र कंटेंट के लिए चर्चा में हैं। वह अक्सर गंदगी में कूदना, अजीब खाना खाना, और पब्लिक प्लेसेस में जोर-जोर से चिल्लाने जैसे वीडियो बनाते रहे हैं। उनके चाहने वाले इसे मनोरंजन मानते हैं, जबकि विरोध करने वालों का कहना है कि वह युवाओं पर गलत प्रभाव डालते हैं।
कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में पुनीत एक अलग ही स्पेस बनाकर बैठे हैं। उनकी खासियत ओवर-एक्टिंग, बेतुकी हरकतें, असामान्य लोकेशन्स, अत्यधिक अभद्र या घिनौना कंटेंट और loud expressions शायद यही वजह है कि हर बार उनका नया वीडियो वायरल हो जाता है। लोग उन्हें देखते हैं क्योंकि वे ‘अजीब’ हैं और इंटरनेट अजीब चीजों को पसंद करता है।