हिंदी
सोशल मीडिया पर 4 साल के बच्चे का ड्राइविंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे टैलेंट मान रहे हैं, तो कुछ इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं। वीडियो ने सड़क सुरक्षा और पैरेंटिंग को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
कार पार्क करता दिखा 4 साल का बच्चा
New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चार साल के बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लिया है। वीडियो में बच्चा अपनी गजब की ड्राइविंग स्किल दिखाता नजर आ रहा है। इस क्लिप को देखने के बाद कुछ लोग बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे, तो वहीं कई लोग इसे बेहद खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना करार दे रहे हैं।
यह वायरल वीडियो एक बेसमेंट पार्किंग का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा अपने पिता की गोद में बैठा हुआ है और कार का स्टीयरिंग संभाल रहा है। कार के ब्रेक, क्लच और एक्सीलेटर पर बच्चे के पिता का नियंत्रण है, लेकिन स्टीयरिंग और गियर पूरी तरह बच्चे के हाथ में दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में बच्चा काफी आत्मविश्वास के साथ गाड़ी को बेसमेंट पार्किंग में आगे बढ़ाता है और फिर किसी प्रोफेशनल ड्राइवर की तरह सही एंगल में कार पार्क कर देता है। बच्चे का कॉन्फिडेंस देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। वीडियो में पिता बच्चे से पूछते हैं, “तुम्हें पता है ना गाड़ी कहां और कैसे पार्क करनी है?” इस पर बच्चा पूरे आत्मविश्वास के साथ “हां” में जवाब देता है।
वीडियो के बैकग्राउंड में बच्चे की मां की आवाज भी सुनाई देती है। वह बच्चे से कहती हैं, “जरा ध्यान से बेटा, मेरी मर्सिडीज भी वहीं खड़ी है।” यह डायलॉग सुनकर कुछ लोग वीडियो को हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहे हैं, जबकि कई यूजर्स इसे और ज्यादा चिंताजनक मान रहे हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया दो साफ धड़ों में बंट गया है। एक वर्ग ऐसा है, जो बच्चे की तारीफ करते हुए उसे ‘छोटा उस्ताद’, ‘गॉड गिफ्टेड’ और ‘फ्यूचर रेसर’ बता रहा है। लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में बच्चे का कॉन्फिडेंस और मोटर स्किल्स वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं।
वहीं, दूसरा वर्ग इस वीडियो को देखकर नाराज नजर आ रहा है। आलोचकों का कहना है कि सड़क सुरक्षा कोई खेल नहीं है। उनका मानना है कि चाहे कार बेसमेंट में ही क्यों न हो, लेकिन एक नाबालिग बच्चे को स्टीयरिंग थमाना कानूनन और नैतिक रूप से गलत है। कई यूजर्स ने इसे गलत पैरेंटिंग और खतरनाक उदाहरण बताया है।
सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठ रहा है कि अगर ऐसे वीडियो को बढ़ावा मिलेगा, तो लोग इसे फॉलो करने लगेंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ड्राइविंग सिर्फ स्किल का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का भी विषय है। एक छोटी सी गलती भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है, खासकर जब बात बच्चों की हो।