जब बर्तन नहीं थे, तब फावड़ा बना तवा, मजदूरों का देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर Viral

सोशल मीडिया पर मजदूरों का एक देसी जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तवे की कमी होने पर फावड़े से रोटी बनाते दिख रहे हैं। सीमित संसाधनों में उनकी सूझबूझ और मेहनत को देखकर यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 December 2025, 1:40 PM IST
google-preferred

New Delhi: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूरों की सूझबूझ और संघर्ष साफ नजर आता है। सीमित संसाधनों में जीवन गुजारने वाले मजदूर किस तरह हालात से समझौता नहीं करते, यह वीडियो उसी की मिसाल बन गया है।

मजदूरों की मजबूरी और हकीकत

अक्सर देखा जाता है कि मजदूर काम की वजह से लंबे समय तक घर नहीं जा पाते। ऐसे में उन्हें जहां काम मिलता है, वहीं रहकर खाना बनाना और जीवनयापन करना पड़ता है। लेकिन काम के स्थान पर सभी जरूरी बर्तन और सुविधाएं मिलना हमेशा संभव नहीं होता। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है, जहां मजदूरों के पास रोटी बनाने के लिए तवा तक नहीं है।

आउट या नॉट आउट…? बॉक्सिंग डे टेस्ट में थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल, क्लोज कैच का वीडियो वायरल

जब तवा नहीं था, तो फावड़ा बना सहारा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मजदूर चूल्हे के पास खाना बनाते नजर आ रहे हैं। रोटी बनाने के लिए तवे की जरूरत होती है, लेकिन उनके पास तवा मौजूद नहीं है। ऐसे में मजदूर हार मानने के बजाय एक अनोखा जुगाड़ निकालते हैं। वे मिट्टी खुदाई और निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले फावड़े को अच्छी तरह धोते हैं और उसे तवे के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला करते हैं।

फावड़े पर पकती रोटियां

वीडियो में साफ दिखता है कि मजदूर फावड़े को चूल्हे के ऊपर इस तरह रखते हैं, ताकि वह तवे की तरह काम कर सके। एक मजदूर हाथ से रोटी बनाकर फावड़े पर रखता है, जबकि दूसरा मजदूर उसे ध्यान से पकाता है। रोटी सिकने के बाद उसे आग पर हल्का सा सेंककर अलग रख दिया जाता है। यह दृश्य देखने वालों को हैरान करने के साथ-साथ मजदूरों की मेहनत और जुझारूपन का एहसास कराता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by i_ am_bihari🙏 (@i_am_bihari04)

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने मजदूरों की तारीफ करते हुए कहा कि यह असली जुगाड़ है। कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसे देसी जुगाड़ सिर्फ भारत में ही देखने को मिलते हैं। वहीं, कई यूजर्स ने मजदूरों के संघर्ष को सलाम करते हुए उनके हौसले की प्रशंसा की है।

‘इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स’ फिर हुआ साबित

इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने मशहूर वाक्य “इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स” का जिक्र किया। लोगों का कहना है कि भारतीय मजदूर सीमित साधनों में भी समाधान ढूंढ लेते हैं। यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन कर रहा है, बल्कि समाज के उस वर्ग की सच्चाई भी दिखा रहा है, जो कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानता।

कहां शेयर हुआ वीडियो

इस देसी जुगाड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर i_am_bihari04 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में लाइक व कमेंट मिल रहे हैं। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाने लगा।

Fatehpur News: सड़क पर दबंगों का तांडव, महिलाओं के साथ की मारपीट, CCTV वायरल

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो क्यों होते हैं वायरल

विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे वीडियो इसलिए तेजी से वायरल होते हैं क्योंकि इनमें जमीनी हकीकत, संघर्ष और इंसानी जज्बा नजर आता है। आम लोग खुद को इन परिस्थितियों से जोड़ पाते हैं। यही वजह है कि मजदूरों का यह देसी जुगाड़ वीडियो लोगों के दिल को छू गया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 December 2025, 1:40 PM IST