घर से जबरन उठाया…चप्पल पर थूक चटवाया, झकझोर कर रख देगी देवरिया की ये घटना

देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के गोबराई खास गांव में तीन दबंगों द्वारा युवक को शर्मनाक तरीके से प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल हुआ है। आरोपियों ने युवक को चप्पल पर थूक चटवाया, बेल्ट से पिटाई की और भद्दी गालियां दीं। पीड़ित की मां ने दरवाजा तोड़कर बेटे को उठाने का आरोप लगाया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 December 2025, 10:52 AM IST
google-preferred

Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने लोगों की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोबराई खास में तीन दबंग युवकों द्वारा एक युवक को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामूली विवाद के चलते दबंगों ने न केवल युवक को पकड़कर पेड़ के नीचे बैठाया, बल्कि उसे जिस तरह से अपमानित और प्रताड़ित किया गया, उसने पूरे इलाके में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव के कुछ युवकों के बीच पुराने विवाद को लेकर यह घटना 29 नवंबर को घटी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक पीड़ित को पेड़ के नीचे बैठाकर चप्पल पर थूकते हैं और उससे चटवाते हैं। इतना ही नहीं, दबंगों का मन इससे भी नहीं भरा तो उन्होंने बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की और लगातार भद्दी-भद्दी गालियां देकर अपमानित किया।

सोलापुर हादसा: देवदर्शन जा रहे परिवार की कार दुर्घटना में पांच की मौत, नवविवाहित दंपति घायल

युवक को घर से जबरन उठाकर ले गए

पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि हमलावर उनके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और जबरन उनके बेटे को उठाकर ले गए। उन्होंने कहा कि हमलावर कई बार घर में हमला कर चुके हैं, जिससे परिवार डर और तनाव में है। गांव में भी इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग इस कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सदर कोतवाली के कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम लगातार दबंगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Auraiya News: औरैया में गोलगप्पा खाना महिला के लिए बन गया मुसीबत, अचानक हुआ ये क्या?

पुलिस से कार्रवाई की उठी मांग

गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इससे पहले भी सकरापार क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक युवक को प्रताड़ित करने का वीडियो सामने आ चुका है, जिसे लेकर उस समय भी पुलिस पर सख्त कार्रवाई की मांग उठी थी। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को ऐसे मनबढ़ तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 1 December 2025, 10:52 AM IST