प्रार्थना करते झूमता बच्चा बना इंटरनेट का चहेता, सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा Video, आप भी देखें

सोशल मीडिया पर एक स्कूल के बच्चे का प्रार्थना करता वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चा पूरी तल्लीनता से आंखें बंद कर झूमते हुए प्रार्थना गाता नजर आ रहा है। यूजर्स मासूमियत और भक्ति भाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 December 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

New Delhi: सोशल मीडिया पर हर दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भावुक हो रहे हैं। यह वीडियो एक छोटे से बच्चे का है, जो स्कूल की प्रार्थना के दौरान पूरी तरह से ईश्वर में लीन नजर आ रहा है।

क्या है वीडियो में ?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्कूल में सुबह की प्रार्थना हो रही है। सभी बच्चे लाइन में खड़े होकर प्रार्थना कर रहे हैं। वातावरण पूरी तरह शांत और अनुशासित नजर आता है। इसी भीड़ में एक बच्चा ऐसा दिखता है, जो बाकी बच्चों से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है।

प्रार्थना में खोया मासूम बच्चा

वीडियो में बच्चा अपने दोनों हाथ जोड़कर आंखें बंद किए हुए दिखाई देता है। वह सिर्फ शब्द नहीं बोल रहा, बल्कि पूरे भाव से प्रार्थना गा रहा है। बच्चा प्रार्थना में इतना डूबा हुआ है कि वह झूम-झूमकर भजन गुनगुना रहा है। उसकी मासूमियत और एकाग्रता देखकर हर कोई भावुक हो जाता है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार बना मुसीबत, फोटो वायरल करने की धमकी; मैनपुरी से चौंकाने वाला मामला

बाकी बच्चों से अलग अंदाज़

जहां एक ओर बाकी बच्चे सामान्य तरीके से खड़े होकर प्रार्थना करते दिखते हैं, वहीं यह बच्चा पूरी तल्लीनता से ईश्वर की भक्ति में डूबा हुआ नजर आता है। ऐसा लगता है जैसे उसे आसपास की दुनिया की कोई खबर ही नहीं है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।

ठंड में टोपी और स्कूल यूनिफॉर्म में दिखा बच्चा

वीडियो में बच्चा स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए है। ठंड के मौसम को देखते हुए उसने सिर पर टोपी भी पहन रखी है। गले में स्कूल का बैज और पट्टा भी साफ नजर आता है। यह छोटा सा दृश्य वीडियो को और भी ज्यादा प्यारा बना देता है।

इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही हुआ वायरल

इस वीडियो को naughtyworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो सामने आते ही इसे हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं और अपनी भावनाएं कमेंट्स में जाहिर कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आज के समय में ऐसी सच्ची भक्ति देखना बहुत सुकून देता है।” वहीं दूसरे ने कहा, “बच्चों की मासूमियत ही असली पूजा है।” कई लोग बच्चे को संस्कारों का प्रतीक बता रहे हैं।

मासूमियत और संस्कारों की मिसाल

इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बच्चों में आज भी संस्कार और श्रद्धा जीवित है। डिजिटल दौर में जहां बच्चे मोबाइल और गेम्स में व्यस्त रहते हैं, वहीं यह वीडियो एक सकारात्मक संदेश देता है।

क्यों खास है यह वीडियो

इस वीडियो की सबसे बड़ी खासियत है बच्चे की सच्ची भावना। न कोई दिखावा, न कोई कैमरे का डर बस एक मासूम दिल और पूरी श्रद्धा। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को बार-बार देखने पर मजबूर कर रहा है।

वायरल Video ने खोली पुलिस की पोल: महिला से मारपीट के आरोप में अहमदाबाद का हेड कांस्टेबल निलंबित

सोशल मीडिया पर सकारात्मक कंटेंट की मिसाल

अक्सर सोशल मीडिया पर नेगेटिव और भड़काऊ कंटेंट देखने को मिलता है, लेकिन ऐसे वीडियो उम्मीद जगाते हैं। यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन करता है, बल्कि मन को शांति भी देता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 December 2025, 4:03 PM IST