वायरल Video ने खोली पुलिस की पोल: महिला से मारपीट के आरोप में अहमदाबाद का हेड कांस्टेबल निलंबित

अहमदाबाद के पाल्दी इलाके में ट्रैफिक नियम उल्लंघन के दौरान महिला को थप्पड़ मारने के आरोप में हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 December 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

Ahmedabad: अहमदाबाद में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं

आरोपी हेड कांस्टेबल हुआ निलंबित

घटना के सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया हैयह मामलासिर्फ पुलिस की जवाबदेही, बल्कि आम नागरिकों के साथ व्यवहार को लेकर भी बहस का विषय बन गया है

जानें पूरा मामला?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 19 दिसंबर को अहमदाबाद के पाल्दी इलाके में हुईबंसरी ठक्कर नामक महिला कथित रूप से बिना हेलमेट पहने और सड़क की गलत दिशा में दोपहिया वाहन चला रही थीं। इसी दौरान यातायात ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जयंतीभाई जाला ने उन्हें नियम उल्लंघन के आरोप में रोका। शुरुआत में यह सामान्य चालान की कार्रवाई थी, लेकिन देखते ही देखते मामला बहस में बदल गया।

Viral Video: 20 दिन के लिए बेटे से मिलने जा रही मां, पिता की खामोशी ने इंटरनेट पर छू लिया दिल

बताया जा रहा है कि महिला ने पुलिसकर्मी से उनका पहचान पत्र दिखाने को कहा। इसी दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि पहचान पत्र दिखाने के बाद वह जमीन पर गिर गया, जिससे कांस्टेबल आक्रोशित हो गया। गुस्से में आकर उसने महिला को थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना किसी राहगीर ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यातायात पुलिस पश्चिम की पुलिस उपायुक्त भावना पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून के रक्षक को कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है और इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, पीड़ित महिला बंसरी ठक्कर ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि बहस के दौरान कांस्टेबल ने पहले उनका हाथ पकड़ा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मारा गया। महिला का कहना है कि इस घटना में उन्हें चोट भी आई और यह पूरी तरह से अनुचित व्यवहार था। उन्होंने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Christmas Holiday: अगले हफ्ते शेयर बाजार में कम होंगे ट्रेडिंग के मौके, जानिए BSE-NSE का पूरा शेड्यूल

पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है। महिला पर लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है, जबकि कांस्टेबल के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू कर दी गई हैअधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 21 December 2025, 2:38 PM IST