

जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित अढ़ावल गांव में एक मामूली विवाद ने जानलेवा मोड़ ले लिया। घटना में 62 वर्षीय बुजुर्ग काशीशंकर की सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी गई। देखिए क्या है पूरा मामला
आरोपी गिरफ्तार ( सोर्स - रिपोर्टर )
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित अढ़ावल गांव में एक मामूली विवाद ने जानलेवा मोड़ ले लिया। घटना में 62 वर्षीय बुजुर्ग काशीशंकर की सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।
गंभीर रूप से घायल काशीशंकर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि काशीशंकर ने अपने घर के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा लगाया था, जो सामान्य रूप से सड़क की ओर था। लेकिन आरोपी को यह बात नागवार गुज़री और उसने गुस्से में आकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी की तलाश शुरू की। थाना जहानाबाद पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी अंशू अवस्थी को कालपी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी अंशू पर पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।