हिंदी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मैनपुरी पहुंचे और शादी समारोह में शामिल हुए। डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने बिहार चुनाव, यूपी 2027, कांग्रेस गठबंधन, प्रशासनिक दबाव, ईवीएम विवाद और दिल्ली धमाके पर बयान दिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Mainpuri: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आज मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने करहल स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार चुनाव परिणाम, 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव, कांग्रेस से गठबंधन, प्रशासनिक दबाव, ईवीएम विवाद और दिल्ली धमाके सहित कई मुद्दों पर खुलकर बयान दिए। बिहार के हालिया चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि परिणाम अभी भी पूरी तरह समझ नहीं आए हैं, लेकिन बड़ा घपला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के जिम्मेदार लोगों ने फिरोजाबाद, मैनपुरी समेत अन्य क्षेत्रों में “एक-एक सीट पर 20 -20 हजार फर्जी वोट” बनवा लिए है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसके सबूत सामने लाएंगे। उनका कहना था कि जब विपक्ष यात्रा निकालने में व्यस्त था, तभी “बड़ा घोटाला” हो गया।