

मुजफ्फरनगर में पुलिस की दो अलग-अलग मुठभेड़ों ने अपराधियों के होश उड़ा दिए हैं। पहले पुरकाजी में हिस्ट्रीशीटर मोनू के हत्यारों को गोली मारकर पकड़ा गया। इसके कुछ घंटे बाद बुढ़ाना में महिला से हुई ज्वेलरी लूट के दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई।
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस की सक्रियता अपराधियों के लिए काल बन गई है। देर रात दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पहली घटना पुरकाजी थाना क्षेत्र की है, जहां हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोनू की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसके चाचा और दो साथियों को गोली मारकर गिरफ्तार किया।
दूसरी घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की है। 20 अगस्त को एक महिला से हुई ज्वेलरी लूट के मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भाग निकले। पीछा करने पर एक बदमाश की बाइक ईंख के खेत में फिसल गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा नौशाद घायल हुआ जबकि दूसरा वाजिद खेत में छिप गया। कॉम्बिंग ऑपरेशन के बाद वाजिद भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों के पास से तमंचा, चाकू, कारतूस, मोटरसाइकिल, लूटी गई अंगूठी, नकदी और अन्य सामान बरामद किया। दोनों बदमाश मेरठ के रहने वाले हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।