

सुशासन समिति एक स्वयंसेवी संगठन है, जो समाज और प्रशासन के बीच सेतु का काम करता है। संगठन का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना और पीड़ित व गरीब जनता की आवाज बनना है।
फतेहपुर जनपद का संयोजक नियुक्त
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में शुक्रवार को सुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तर प्रदेश डॉ. सूर्य कुमार (आईपीएस) का आगमन हुआ। इस दौरान बिसौली चौराहे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने जिले के सक्रिय समाजसेवी अजय सिंह मौर्य को बांदा व फतेहपुर जनपद का संयोजक नियुक्त किया। समारोह में सुशासन समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नए संयोजक का जोरदार स्वागत किया।
समाज और प्रशासन के बीच सेतु का काम
डॉ. सूर्य कुमार ने कहा कि सुशासन समिति एक स्वयंसेवी संगठन है, जो समाज और प्रशासन के बीच सेतु का काम करता है। संगठन का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना और पीड़ित व गरीब जनता की आवाज बनना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सरकारी योजनाएं तभी सफल होंगी, जब अधिकारी ईमानदारी से आमजन तक इन्हें पहुंचाएंगे।
ग्रामीण की समस्या अधिकारी नहीं सुनते....
उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी गरीब या ग्रामीण की समस्या अधिकारी नहीं सुनते हैं तो ऐसे लोगों को अजय सिंह मौर्य से संपर्क करना चाहिए। अजय सिंह मौर्य प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर जनसमस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। जरूरत पड़ने पर वह स्वयं अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण कराएंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नागेंद्र सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह के दौरान अजय सिंह मौर्य ने मुख्य अतिथि डॉ. सूर्य कुमार व अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नियुक्ति पर खुशी जताते हुए जिला मीडिया प्रभारी नरसिंह मौर्य, शिवधेश मौर्य व अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजय सिंह मौर्य की सक्रियता और जनसेवा का अनुभव संगठन को नई दिशा देगा। सुशासन समिति का मूल उद्देश्य पारदर्शिता व सुशासन को स्थापित कर समाज के दबे-कुचले वर्गों को न्याय दिलाना है।
Kannauj News: बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद की बड़ी पहल, भेजी गई ये जरूरी चीजें
समारोह में भाजपा वरिष्ठ नेता राजकुमार मौर्य, राजा राजकुमार मौर्य, बबलू मौर्य, सुरेंद्र मौर्य कोराई, वीरेंद्र सिंह मौर्य, अमोद मौर्य, राहुल मौर्य, घनश्याम मौर्य, सुनील कुमार, रामानंद मौर्य, अजय कुमार मौर्य, रामसिंह मौर्य, उमेश मौर्य, कांति कुशवाहा, कुलदीप मौर्य सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।