

नेपाल हिंसा के दौरान गाजियाबाद निवासी व्यापारी की पत्नी की हिंसा के दौरान मौत हो गई।नेपाली एंबुलेंस से शव सोनौली बॉर्डर पर पहुँचा है जहा गाजियाबाद से आये परिजनों ने शव को अपने कब्जे में लिया। और इंडियन एंबुलेंस से शव लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई।
Sanauli Border: नेपाल हिंसा के दौरान गाजियाबाद निवासी व्यापारी की पत्नी की हिंसा के दौरान मौत हो गई।नेपाली एंबुलेंस से शव सोनौली बॉर्डर पर पहुँचा है जहा गाजियाबाद से आये परिजनों ने शव को अपने कब्जे में लिया। और इंडियन एंबुलेंस से शव लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए परिजन तिलकराम ने बताया की बीते 7 सितम्बर को गाजियाबाद निवासी दम्पति पति -पत्नी काठमांडू पशुपति नाथ मन्दिर दर्शन करने गए थे।वहाँ हयात होटल में दम्पति रुके थे।
जहां 9 सितम्बर को नेपाल में हिंसा के दौरान होटल में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दिया। जिसके बाद चारो ओर धुआँ धुआँ फैल गया। नेपाली आर्मी ने होटल मे रेस्क्यू अभियान चलाया जिसमे दम्पति को रस्सी के सहारे नीचे उतारा। समय पर सही इलाज न मिल पाने के कारण व्यापारी की पत्नी राजेश गोला उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि व्यापारी पति सही सलामत है।आज शाम को नेपाली एंबुलेंस से शव भारत बॉर्डर पर पहुँचा जहा परिजन पहले से इंडियन एंबुलेंस लेकर आये थे। शाम को 7 बजे के करीब जैसे ही शव आया दुःखी परिजनों ने शव को कब्जे मे लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई।