Video: महराजगंज में स्वास्थ्य तंत्र के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, सीएमओ ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

महराजगंज जिले में रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के निजी अस्पतालों और सरकारी स्वास्थ्य तंत्र के दुरुपयोग का भंडाफोड़ किया। फरेंदा क्षेत्र में स्थित आनंद हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में की गई इस छापेमारी से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। छापेमारी के बाद सीएमओ ने तत्काल तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया। टीम को पूरे मामले की बारीकी से जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 11 August 2025, 7:55 AM IST
google-preferred

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 August 2025, 7:55 AM IST