हिंदी
यंग इंडियन मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में अयोध्या में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया।
Ayodhya: यंग इंडियन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में अयोध्या जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पराज चौराहे से सिविल लाइन स्थित जिला कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान "ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो", "तानाशाही नहीं चलेगी" और "लोकतंत्र बचाओ" जैसे नारे लगाए गए। मार्च के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही शांतिपूर्ण ढंग से धरना दिया, जो कुछ समय बाद समाप्त हो गया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष के तहत केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि यंग इंडियन मामले में अब तक किसी भी अदालत ने न तो किसी अपराध की पुष्टि की है और न ही मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोपों को सही ठहराया है। इसके बावजूद ईडी द्वारा बार-बार कार्रवाई किया जाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने की कोशिश है, जिसे पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एजेंसियों का दुरुपयोग बंद नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़कों से लेकर संसद तक आंदोलन को और तेज करेगी।