Video: हर साल की तरह इस बार भी चंदौली में जारी मिलावट का खेल, खोया मंडी पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा

चंदौली के खोया मंडी में इस तरह की छापेमारी और निगरानी की कार्रवाई हर साल होती है, बावजूद इसके दुकानदार अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले वर्षों में भी कई दुकानदारों पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन त्योहार आते ही मिलावटखोरी का धंधा फिर सक्रिय हो जाता है।

Updated : 11 October 2025, 6:51 PM IST
google-preferred

Chandauli: दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार के मद्देनजर एक बार फिर जिले का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग एक्शन मोड में आ गया है। जिले के पीडीडीयू नगर स्थित धर्मशाला खोया मंडी में शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अचानक छापेमारी कर तीन दुकानों से खोया के सैंपल जब्त किए। इस कार्रवाई के बाद मंडी में हड़कंप मच गया।

त्योहारी सीजन में मिलावटी खोया और मिठाइयों की बिक्री की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.एन. त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी के दौरान खोया की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खास बात यह है कि खोया मंडी में इस तरह की छापेमारी और निगरानी की कार्रवाई हर साल होती है, बावजूद इसके दुकानदार अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले वर्षों में भी कई दुकानदारों पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन त्योहार आते ही मिलावटखोरी का धंधा फिर सक्रिय हो जाता है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 11 October 2025, 6:51 PM IST

Advertisement
Advertisement