Video: हर साल की तरह इस बार भी चंदौली में जारी मिलावट का खेल, खोया मंडी पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा
चंदौली के खोया मंडी में इस तरह की छापेमारी और निगरानी की कार्रवाई हर साल होती है, बावजूद इसके दुकानदार अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले वर्षों में भी कई दुकानदारों पर कार्रवाई हुई थी, लेकिन त्योहार आते ही मिलावटखोरी का धंधा फिर सक्रिय हो जाता है।