

सोनभद्र में महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही और मौत छिपाने का आरोप, परिजनों का फूटा गुस्सा।
Sonbhadra: रॉबर्ट्सगंज कस्बे में स्थित पंचशील अस्पताल में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब ट्यूमर के ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मिर्जापुर के मड़ीहान निवासी इंदु (34) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 'रेफर' की बात कहकर बाहर बैठाए रखा।
परिजन जबरन अंदर पहुंचे तो देखा कि महिला की मौत हो चुकी थी। गुस्से में आकर उन्होंने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि डॉक्टर मौत छिपाकर बचना चाह रहे थे। हंगामे के बाद अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एएसपी और भारी पुलिस बल ने हालात संभाले।
परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही और धोखे का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।