

नहर के पुल के पास उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब राम अनुज कॉन्वेंट स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में मौजूद तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
मैनपुरी में एक स्कूल वैन के पलटने से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ जब वैन बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र का ये मामला है। जहां सिंहपुर नहर के पुल के पास उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब राम अनुज कॉन्वेंट स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में मौजूद तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। एक बच्चे को सिर में गहरी चोट आई है और हेड इंजरी की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे… अपनों को घायल देखकर उनका रो-रो कर बुरा हाल है।