

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार सुबह औरंगाबाद थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राले ने सेवानिवृत्त दरोगा जबर सिंह की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा मुंडी बकापूर गांव के पास सत्संग भवन के निकट हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 66 वर्षीय जबर सिंह बुलेट मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जबर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही दुर्घटना की सूचना फैली, स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और स्थिति को देखने लगे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।