हिंदी
समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल उठाते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब “वॉशिंग मशीन” बन चुकी है, जहां शामिल होते ही नेताओं के पुराने आरोप धुल जाते हैं। इस बयान से यूपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के विधायक ने भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल खड़े करते हुए बड़ा हमला बोला है। विधायक ने कहा कि भाजपा अब “वॉशिंग मशीन” बन चुकी है, जिसमें जैसे ही कोई नेता शामिल होता है, उसके ऊपर लगे तमाम आरोप अपने आप साफ हो जाते हैं।
सपा विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ जिन नेताओं पर गंभीर आरोप रहे हैं, वे भाजपा में शामिल होते ही पाक-साफ घोषित कर दिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यही दोहरा रवैया जनता के भरोसे को तोड़ रहा है।
विधायक ने कहा कि अगर सरकार सच में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही होती, तो किसी भी दल या व्यक्ति को कानून से ऊपर नहीं रखा जाता। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के नेताओं पर तो तुरंत कार्रवाई होती है, लेकिन सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों के मामलों को दबा दिया जाता है या जांच ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है।
सपा नेता ने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था के हालात को लेकर सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है। जमीनी स्तर पर हालात इससे बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह ऐसे बयानों और दावों के पीछे की सच्चाई को समझे और सवाल पूछे।
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा की ओर से इस पर पलटवार की संभावना जताई जा रही है, जबकि सपा नेताओं का कहना है कि वे सरकार की नीतियों को लगातार उजागर करते रहेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में यह बयान सियासी बहस का बड़ा मुद्दा बन सकता है।