हिंदी
मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह और पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए। कंटेनर से चोरी का सामान, अवैध हथियार और तांबे के तार बरामद हुए। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश शुरू की है।
Muzaffarnagar: शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने मीरापुर चौकी क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाई थी। इसी दौरान एक कंटेनर आते ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश राहुल, इरशाद और इरफान घायल हुए। पुलिस ने उन्हें शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। मौके से पुलिस ने एक कंटेनर, तीन अवैध असलाह, चोरी के ट्रांसफार्मर उपकरण और भारी मात्रा में कॉपर तार बरामद किया।
मुजफ्फरनगर में देर रात गोलियों की गूंज; ट्रांसफार्मर चोरों से पुलिस की मुठभेड़, तीन घायल
सीओ ने बताया कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।