

मेरठ करनाल हाईवे पर शनिवार देर शाम सरधना फ्लाईओवर के पास सरधना की तरफ से तेज गति से आ रही पैशन मोटरसाइकिल सड़क के बीच लगे लोहे के बैरियर से जा टकराई। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे जो की मोटरसाइकिल से उछलकर इधर-उधर जा पड़े।
मृतक युवक (फाइल फोटो)
Meerut: मेरठ करनाल हाईवे पर शनिवार देर शाम सरधना फ्लाईओवर के पास सरधना की तरफ से तेज गति से आ रही पैशन मोटरसाइकिल सड़क के बीच लगे लोहे के बैरियर से जा टकराई। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे जो की मोटरसाइकिल से उछलकर इधर-उधर जा पड़े।
हादसे के दौरान जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंची। जिनमें से घायल आदिल निवासी सरधना की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसके दो साथी रशीद और सोहिल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक आदिल केशव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है और घायल दोनों को सुभारती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
तीनों दोस्त सरधना तहसील के पास के रहने वाले हैं जो की एक फैक्ट्री में काम करते थे और तीनों सरधना से मेरठ मोटरसाइकिल से जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। आसपास के लोगों कहना है कि तीनों ने शराब पी रखी थी और तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे थे तभी यह अचानक से हादसा हो गया।