

हरबर्टपुर के जॉनसन स्कूल पर शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगे हैं। अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से शिकायत की, जबकि प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बताते हुए जांच की बात कही।
Dehradun: हरबर्टपुर स्थित जॉनसन स्कूल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। स्कूल के कुछ टीचरों पर बच्चों के अभिभावकों ने मानसिक प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
अभिभावकों का आरोप है कि टीचर बच्चों को न केवल डांटते-फटकारते हैं, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते हैं। मधु शर्मा, जिनकी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है ने बताया कि उसकी बेटी को "गंदी लड़की" कहकर अपमानित किया गया और सहेलियों से बात करने से भी रोका गया।
इस मामले में जब प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल में सभी छात्रों के साथ समान व्यवहार किया जाता है और शिक्षकों को बच्चों की भलाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश हैं। फिलहाल, स्कूल प्रबंधन ने मामले की आंतरिक जांच की बात कही है। वहीं, अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बंद नहीं हुआ, तो वे प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की मांग करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या कहना है बच्चों की अभिभावक मधु शर्मा और स्कूल की प्रधानाचार्य का।