

बुलंदशहर में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार में सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक 17 वर्षीय लड़की गुलनाज गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कार सवार लोग बदायूं के सहसवान से एक शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान तनवीज अहमद (24), मोमिना (22), जुवेर अली (25), निदा (20) और दो वर्षीय जैनुल के रूप में हुई। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।