

जहां एक दलित दंपति को उनके जमीन के विवाद में दबंगों ने जूते में पेशाब भरकर ना केवल अपमानित किया, बल्कि उस पेशाब को दंपति के ऊपर छिड़ककर पिलाया।
Mainpuri: मैनपुरी जिले में एक दलित दंपति के साथ दबंगों ने न केवल बर्बरता की, बल्कि एक और 'पेशाब कांड' की वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि यह घटना मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र की है, जहां एक दलित दंपति को उनके जमीन के विवाद में दबंगों ने जूते में पेशाब भरकर ना केवल अपमानित किया, बल्कि उस पेशाब को दंपति के ऊपर छिड़ककर पिलाया। यह शर्मनाक घटना तब घटी जब राजस्व विभाग ने दलित दंपति की जमीन की नापजोख कराई और उन्हें उनकी भूमि पर कब्जा दिलवाया था। लेकिन, जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने जातिवाद की हद पार करते हुए दंपति पर यह घिनौना हमला किया। मामला ग्वालटोली गांव के तावेपुर क्षेत्र का है, जहां दलित महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। महिला के मुताबिक 8 डेसिमल जमीन पर एक दिन पहले तहसीलदार ने मापजोख के बाद कब्जा दिलवाया था। इसके बाद वह निर्माण कार्य शुरू कर रहे थे तभी आरोपियों ने गाली-गलौज के बाद जूते में पेशाब भरकर दंपति पर छिड़क दिया।