नैनीताल में लोग असुरक्षित क्यों महसूस कर रहे हैं? बंदूक लाइसेंस की दौड़ ने बढ़ाई चिंता

नैनीताल में बंदूक लाइसेंस के आवेदन अचानक तेजी से बढ़ गए हैं। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं और प्रशासन हर आवेदन की कड़ी जांच कर रहा है। जिले में फैली इस नई बेचैनी ने शांत पहाड़ों का मिज़ाज बदल दिया है।

Nainital:  नैनीताल में इन दिनों हालात कुछ ऐसे बन गए हैं कि प्रशासन के सामने हथियार लाइसेंस मांगने वालों की लाइन लगातार लंबी होती जा रही है। बीते कुछ समय से जिले में ऐसी संख्या सामने आ रही है जिसने अधिकारियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। करीब पाँच सौ लोग अब तक यह बयान दे चुके हैं कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है और इसी वजह से वे बंदूक रखने की अनुमति चाहते हैं। हर महीने तीस से ऊपर आवेदन जमा हो रहे हैं और यह सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

लाइसेंस की मांग 

अपर जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि अधिकतर लोग अपनी जान पर मंडरा रहे खतरे को वजह बताते हुए लाइसेंस की मांग कर रहे हैं। कई लोग लगातार दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं , आवेदन जमा कर रहे हैं और अपनी परेशानी समझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें मंजूरी मिल सके।

प्रशासन की ओर से यह भी साफ किया गया है कि लाइसेंस देने की प्रक्रिया अब काफी सख्त हो चुकी है। किसी भी आवेदन को मंजूरी देने से पहले तीन चरणों की जांच की जाती है। इसमें पुलिस की रिपोर्ट , मौके पर जाकर की गई पड़ताल और आवेदक के चरित्र से संबंधित जांच शामिल होती है। सिर्फ वही लोग मंजूरी पा सकेंगे जिनकी जरूरत पूरी तरह से सही पाई जाएगी।

Nainital Road Accident: बारात की राह में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी; अचानक मच गई अफरा-तफरी

इधर , दूसरी तरफ प्रशासन ने उन लोगों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने नियमों का पालन नहीं किया है या जिनके पास हथियार रखने की आवश्यकता अब साबित नहीं होती। अधिकारियों के अनुसार ऐसे कुछ लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया में हैं और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही जिन लोगों ने वर्षों पहले बनाए गए अपने लाइसेंस को अभी तक ऑनलाइन अपडेट नहीं किया है , उन्हें चेतावनी दी गई है कि जल्द प्रक्रिया पूरी न करने पर उनके लाइसेंस भी रद्द हो सकते हैं।

लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले अधिकांश लोगों ने एक ही बात दोहराई है कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है। कई लोग पुरानी दुश्मनी , धमकियों , जमीन के विवाद और काम से जुड़े जोखिम को कारण बताते हैं। प्रशासन इन सभी दावों की खुद जांच कर रहा है ताकि किसी गलत वजह से लाइसेंस न मिल जाए।

Nainital: जमरानी बांध परियोजना की समीक्षा बैठक में अजय भट्ट का सख्त रुख, जानें क्या है निर्देश?

इन बढ़ते आवेदनों ने जिले में एक और चर्चा को जन्म दिया है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह है जिसने शांत माने जाने वाले इलाके के लोगों को इतनी असुरक्षा महसूस कराई है। क्या वास्तव में अपराध बढ़ रहा है या फिर लोगों में बिना वजह डर बैठ गया है। प्रशासन इस पूरे माहौल पर नजर रखे हुए है और स्थिति का आकलन कर रहा है।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 30 November 2025, 2:13 PM IST

Advertisement
Advertisement