

बिमला देवी ने 28 जुलाई के मतदान के लिए जनसंपर्क अभियान के अंतिम चरण में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में घर-घर जाकर वोट मांगे। भाजपा नेताओं ने उनका समर्थन किया और क्षेत्रीय विकास और महिलाओं के उत्थान का भरोसा दिलाया।
प्रत्याशी बिमला देवी ने किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क
Lalkuwa: हल्दूचौड क्षेत्र में 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए जनसंपर्क का अंतिम चरण जोर-शोर से चल रहा है। शुक्रवार को 22 जग्गी बंगर से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी बिमला देवी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
इन जगहों पर किया प्रचार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिमला देवी ने पंचायत के दुर्गापुरम, खड़कपुर, दुम्मा बंगर, किशनपुर, बच्चीधर्मा और सिंघलफार्म जैसे क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया और अपने चुनाव चिह्न कलम और दवात (क्रम संख्या तीन) पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
प्रचार के दौरान बिमला देवी ने कही ये बात
इस दौरान बिमला देवी ने कहा कि पिछले वर्षों में भाजपा में रहकर उन्होंने लोगों के लिए काम किया है और यदि वे जिला पंचायत सदस्य बनती हैं, तो वे वही कार्य क्षेत्र में विकास और जनसेवा के रूप में करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मायका हल्दूचौड में है और ससुराल गौरापडा़व में है, जिससे क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद और प्यार उन्हें मिल रहा है।
बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी
बिमला देवी ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, जलभराव, राशन कार्ड, और वृद्ध पेंशन जैसे मुद्दों को उठाया, और कहा कि इन समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे उन्हें सर्वांगीण विकास और महिलाओं के उत्थान के लिए वोट दें।
भाजपा ने किया समर्थन
इस दौरान भाजपा नेता कमलमूनि जोशी और नंदन गोस्वामी ने बिमला देवी के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि बिमला देवी को पंचायत में सभी वर्गों का जनसमर्थन प्राप्त है और 28 जुलाई को जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी।
रोमांचक होगा चुनाव
बता दें कि इस सीट पर भाजपा विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दूसरी ओर, क्षेत्रीय विधायक और निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चदौला की पत्नी दीपा कमलेश चदौला के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि इस सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक होगा और दोनों पक्षों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हल्दूचौड की जनता किसे अपना समर्थन देती है, लेकिन इस चुनावी माहौल में मुकाबला काफी तेज और रोमांचक बन चुका है।