Uttarakhand: रेल यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस

उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल रेल मंत्रालय ने देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस की सेवा आवृत्ति को साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक (तीन दिन) करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 October 2025, 2:11 AM IST
google-preferred

Dehradun:  उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल रेल मंत्रालय ने देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस की सेवा आवृत्ति को साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक (तीन दिन) करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आठ अक्तूबर को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने इस विषय पर विस्तृत चर्चा की थी।

Video: देहरादून में दिवाली की रौनक, कुम्हार समाज ने बनाया खास माहौल

मुख्यमंत्री के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए टनकपुर-देहरादून रेल सेवा को सप्ताह में तीन बार चलाने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री की मांग पर रेलमंत्री ने कहा था कि देहरादून व हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद कर योग नगरी रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा।

रेल यात्रियों को मिली राहत

ये है नई समय सारणी

नई समय सारिणी के अनुसार 15019 देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस अब बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। बता दें कि पहले यह ट्रेन केवल रविवार को चलती थी। वहीं, 15020 टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस अब मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन पहले केवल शनिवार को चलती थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस रेल सेवा के विस्तार से कुमाऊं और गढ़वाल के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा। यह न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी नई गति देगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी है, जिससे आने वाले समय में पर्वतीय और सीमांत क्षेत्रों तक रेल संपर्क सुनिश्चित होगा।

देहरादून के DM सविन बंसल खुद उतरे खेत में, किसानों संग काटी धान की फसल, देखें वीडियो

रेल मंत्रालय के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस निर्णय को शीघ्र लागू करने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
यह सेवा वृद्धि यात्रियों की बढ़ती मांग और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए की गई है। रेल मंत्रालय ने उत्तराखंड के यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस निर्णय को शीघ्र प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है।

 

 

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 18 October 2025, 2:11 AM IST