

नैनीताल में 28 सितंबर से शुरू होने वाले दुर्गा देवी महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सफाई व्यवस्था सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को लेकर निर्देश दिए गए। पढ़ें पूरी खबर
नैनीताल: कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी की अध्यक्षता में दुर्गा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक हुई जिसमें प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि नगर के कई सम्मानित लोग और समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। यह महोत्सव 28 सितंबर से नैनीताल मुख्यालय में आयोजित होगा और इसे लेकर पहले से ही योजनाएं बननी शुरू हो गई हैं।
प्रशासन से सहयोग की उम्मीद
जानकारी के मुताबिक, बैठक में दुर्गा पूजा समिति के संयोजक त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन से सहयोग की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पहले भी दुर्गा पूजा के मौके पर व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई थीं और अबकी बार भी वैसी ही उम्मीद की जा रही है। समिति की ओर से अनुरोध किया गया कि इस बार भी मेले को सफल और भव्य बनाने के लिए पूरी व्यवस्था हो।
लोक निर्माण विभाग को भी चेतावनी
अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका नैनीताल को निर्देश दिया कि मेले के दौरान साफ सफाई लाइटिंग और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। साथ ही बिजली विभाग पेयजल विभाग और लोक निर्माण विभाग को आपस में तालमेल बनाकर काम करने को कहा। पुलिस प्रशासन को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए और यातायात को नियंत्रित किया जाए। मां दुर्गा की डोला यात्रा के समय रास्ते पर खड़े वाहनों को पहले ही हटवा दिया जाए और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग को भी चेतावनी दी गई कि सड़कों के किनारे रखी निर्माण सामग्री पहले से हटा दी जाए।
हमेशा की तरह डीएसए मैदान में रावण दहन
अपर जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर हमेशा की तरह डीएसए मैदान में रावण दहन का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल धार्मिक और पर्यटन नगरी है इसलिए हर व्यवस्था में इन दोनों पहलुओं का ध्यान रखा जाए। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल होटल एसोसिएशन बार एसोसिएशन व्यापार मंडल राम सेवा सभा के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिनमें उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक थाना अध्यक्ष नैनीताल शिक्षा विभाग खेल विभाग केएमबीएन और प्राधिकरण के अधिकारी भी शामिल थे।