हिंदी
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध शराब, मादक पदार्थों और आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
शराब तस्करों पर पुलिस का करारा प्रहार
Uttrakhand News: उत्तराखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध शराब, मादक पदार्थों और आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी व के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
भ्रष्टाचार की सड़क पर बवाल, निचलौल सड़क घोटाले पर DM की फटकार, जाँच के लिए दौड़े जेई-एक्सईएन से नगरवासियों की तीखी झड़प
कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण
थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय और प्रभारी एस0ओ0जी0 प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने मलान, के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मान सिंह रावत पुत्र स्व. धन सिंह निवासी मलान, जनपद पिथौरागढ़ को 10 पेटी पूरी व 01 पेटी आधी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
शराब माफियाओं को चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त के विरुद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब माफियाओं को चेतावनी दी गई है। जनपद पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद पुलिस का अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों, बाजार, ढाबों, एवं संभावित संवेदनशील स्थानों पर सघन निगरानी और औचक चैकिंग की जा रही है।
पुलिस टीम- उ0नि0 आशीष रावत (चौकी प्रभारी वड्डा), का0 अनन्त प्रसाद, हे0 का0 अशोक बुदियाल (एसओजी), का0 विरेन्द्र यादव (एसओजी), का0 चालक प्रकाश नगरकोटी।, का0 सोनू कार्की (एसओजी)
फतेहपुर: खागा में किसानों की महापंचायत, खाद की किल्लत और बिजली संकट पर जताया आक्रोश