दीपावली पर हाई अलर्ट! उल्लुओं के शिकार पर सख्त निगरानी, कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व इन दिनों हाई अलर्ट मोड पर है। दिवाली के मौके पर जंगल में उल्लुओं के शिकार की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। पार्क प्रबंधन ने सभी फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

Updated : 17 October 2025, 6:25 PM IST
google-preferred

Dehradun: कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व इन दिनों हाई अलर्ट मोड पर है। दिवाली के मौके पर जंगल में उल्लुओं के शिकार की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। पार्क प्रबंधन ने सभी फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और रात्रिकालीन गश्त को तेज कर दिया गया है।

क्या है पूरी खबर?

दरअसल, तांत्रिक गतिविधियों और अंधविश्वास के चलते हर साल दिवाली के समय उल्लुओं का शिकार बढ़ जाता है, माना जाता है कि लक्ष्मी पूजा के दौरान उल्लू जो देवी लक्ष्मी का वाहन है की बलि देने से धन और समृद्धि प्राप्त होती है। इसी भ्रामक धारणा के चलते देशभर के कई इलाकों में उल्लुओं की तस्करी और हत्या के मामले सामने आते हैं। कॉर्बेट प्रशासन ने बताया कि यह न केवल वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी बेहद खतरनाक है। उल्लू पर्यावरण में कृंतक नियंत्रण और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Video: त्योहारी सीजन में देहरादून पुलिस ने लिया बड़ा फैसला, बाजारों में लागू हुआ एक खास नियम, जानें क्या…

समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत

इसी को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में जंगल के हर जोन बिजरानी, ढिकाला, झिरना, ढेला और दुर्गा देवी में विशेष गश्त की जा रही हैज़खासकर कॉर्बेट की दक्षिणी सीमा जो उत्तर प्रदेश से लगती है। वहां पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस मुहिम में उत्तर प्रदेश वन विभाग भी कॉर्बेट प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चला रहा है। वहीं मामले में वन्यजीव प्रेमी छिम्वाल कहते है हर साल दिवाली के दौरान उल्लुओं के शिकार की कोशिशें होती हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग अंधविश्वास के कारण ऐसे निर्दोष पक्षियों की जान ले लेते हैं। हमें समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है ताकि लोग समझें कि उल्लू धन नहीं, बल्कि प्रकृति की संपदा हैं।

Dehradun: उत्तराखंड की स्थायी राजधानी की मांग ने पकड़ी जोर, गैरसैण समिति का देहरादून में धरना-प्रदर्शन

सीमा क्षेत्रों में विशेष निगरानी

वहीं मामले में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के एसडीओ अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि दिवाली के दौरान उल्लू शिकार की संभावनाओं को देखते हुए हमने पूरी टीम को अलर्ट किया है, सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। गश्त बढ़ाई गई है और सीमा क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है,हमारा उद्देश्य है कि किसी भी स्थिति में वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचे। कॉर्बेट प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को उल्लू या अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार की जानकारी मिलती है तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 17 October 2025, 6:25 PM IST