उत्तराखंड में मौसम ने बदला रुख, इन जिलों में ठंड और बर्फबारी की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम में एक बड़ा बदलाव आ सकता है, जिसके तहत कुछ जिलों में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस बदलाव से राज्य के विभिन्न इलाकों में ठंड और तेज हवाओं का असर बढ़ सकता है। जानें क्या हो सकता है अगले कुछ दिनों में।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 October 2025, 9:41 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया है। पिछले कुछ दिनों से बारिश के बाद अब एक बार फिर पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है। खासकर केदारनाथ धाम और इसके ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है, जबकि मंगलवार को बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी देखी गई। इसके चलते राज्य में ठंड का असर बढ़ने लगा है और तापमान में गिरावट आ गई है।

पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने भविष्यवाणी की है कि आगामी दो से तीन दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही, 3500 मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन घटनाओं के कारण तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Weather Update: दिल्ली-NCR में लगातार बारिश से आई ठंडक, मौसम हुआ सुहावना, जानें कितना रहेगा आज का तापमान

देहरादून समेत इन जिलों में बारिश के आसार

बता दें कि देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। खासकर 3500 मीटर और उससे ऊंची जगहों पर बर्फबारी हो सकती है। देहरादून में भी मौसम कुछ बदलाव के साथ रहेगा, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश और आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना है।

Cold and snow alert

ठंड और बर्फबारी का अलर्ट (सोर्स- गूगल)

क्या है देहरादून और पंतनगर का तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, देहरादून का अधिकतम तापमान आज 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पंतनगर का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मुक्तेश्वर में 7.9 डिग्री सेल्सियस और नई टिहरी में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

UP Weather Update: यूपी में बारिश का दौर खत्म, धूप और छांव का मौसम लौटेगा!

मौसम बदलाव के चलते जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड में मौसम के इस बदलाव ने जनजीवन को प्रभावित किया है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में सर्दी का असर और बढ़ सकता है। राज्य सरकार ने भी बर्फबारी और बारिश के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 8 October 2025, 9:41 AM IST