

दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने गर्मी से राहत दी है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, 8 अक्टूबर को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज
New Delhi: दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सोमवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने राजधानी समेत पूरे एनसीआर का मौसम एकदम सुहावना बना दिया है। तापमान में गिरावट आई है और हवा में बढ़ी नमी से हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।
पिछले 24 घंटों से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जहां एक ओर इस बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है वहीं दूसरी ओर कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम और लोगों की आवाजाही में परेशानी देखने को मिली।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 8 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवा की रफ्तार 10–15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
लगातार बारिश से तापमान में गिरावट
हवा में नमी करीब 80% तक बनी हुई है, जिससे वातावरण में ठंडक बनी हुई है। सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सुकून मिला है।
Weather Update: मानसून जाने के बाद भी उत्तराखंड में मौसम बेहाल, भारी बारिश का अलर्ट जारी
लगातार होती बारिश का एक सकारात्मक असर यह भी देखने को मिला है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) फिलहाल 97 के स्तर पर दर्ज किया गया है, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। यानी बारिश ने राजधानी की हवा को साफ कर दिया है, जो कि आमतौर पर इस समय में प्रदूषण से खराब हो जाती है।
मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, 9 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ हो जाएगा। 13 अक्टूबर तक आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और धूप तेज होगी। इन दिनों दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़कर 34–35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का तापमान 20–21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
हालांकि बारिश ने कुछ समय के लिए गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अब अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा शुष्क हो जाएगी और धूप की तीव्रता बढ़ने से लोगों को एक बार फिर से हल्की गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।