Weather Update: दिल्ली-NCR में लगातार बारिश से आई ठंडक, मौसम हुआ सुहावना, जानें कितना रहेगा आज का तापमान

दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने गर्मी से राहत दी है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, 8 अक्टूबर को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 October 2025, 8:00 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सोमवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने राजधानी समेत पूरे एनसीआर का मौसम एकदम सुहावना बना दिया है। तापमान में गिरावट आई है और हवा में बढ़ी नमी से हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।

लगातार बारिश से राहत

पिछले 24 घंटों से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जहां एक ओर इस बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है वहीं दूसरी ओर कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम और लोगों की आवाजाही में परेशानी देखने को मिली।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 8 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवा की रफ्तार 10–15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Delhi rain

लगातार बारिश से तापमान में गिरावट

हवा में नमी करीब 80% तक बनी हुई है, जिससे वातावरण में ठंडक बनी हुई है। सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सुकून मिला है।

Weather Update: मानसून जाने के बाद भी उत्तराखंड में मौसम बेहाल, भारी बारिश का अलर्ट जारी

वायु गुणवत्ता में सुधार

लगातार होती बारिश का एक सकारात्मक असर यह भी देखने को मिला है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) फिलहाल 97 के स्तर पर दर्ज किया गया है, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। यानी बारिश ने राजधानी की हवा को साफ कर दिया है, जो कि आमतौर पर इस समय में प्रदूषण से खराब हो जाती है।

9 अक्टूबर से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, 9 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ हो जाएगा। 13 अक्टूबर तक आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और धूप तेज होगी। इन दिनों दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़कर 34–35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का तापमान 20–21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Weather Update: दिल्ली में रातभर बारिश के बाद ठंड में हुई बढ़ोतरी, जानें अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

लोगों को फिर करना होगा गर्मी का सामना

हालांकि बारिश ने कुछ समय के लिए गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अब अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा शुष्क हो जाएगी और धूप की तीव्रता बढ़ने से लोगों को एक बार फिर से हल्की गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 October 2025, 8:00 AM IST