Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश के आसार, जानिए IMD का ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने और बहुत ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 August 2025, 6:12 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड के कई इलाके जलमग्न है। इस पर मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्‍तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश व गर्जन के साथ बौछार होने का भी अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका भी शामिल है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

इन जिलों में बारिश के आसार

अगले 24 घंटों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमौली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों भारी बारिश के साथ गरज/बिजली और बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

इससे पहले गुरुवार को सुबह कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। हालांकि आठ बजे के बाद मौसम सामान्य हो गया और धूप निकल गई। तेज धूप होने के चलते उमस भरी गर्मी रही। हालांकि शाम को एक बार फिर आसमान में बादल छा गए और रात को बारिश का मौसम हो गया।

मानसून ने फिर से बदली करवट: उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

बारिश के कारण तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 व न्यूनतम तापमान 21.2 वहीं, पंतनगर में अधिकतम 34.6 व न्यूनतम तापमान 26.2, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 21.5 व अधिकतम 14.7 जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 26.1 व न्यूनतम तापमान 16.2 रहा।

उत्तराखंड में जमकर बरसा है मॉनसून
इस साल मॉनसून ने उत्तराखंड में जमकर कहर बरपाया है। IMD के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 5 अगस्त तक 66 में से 43 दिन चरम मौसम की घटनाएं दर्ज की गईं, जो पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा है।

दिल्ली-एनसीआर और यूपी में बदला मौसम का मिजाज, उमस से बढ़ी परेशानी; 22 से 26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

मॉनसून की सक्रियता अभी भी बनी हुई है और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल मॉनसून सामान्य से 10-20% अधिक बारिश ला सकता है, खासकर देहरादून और हरिद्वार जैसे क्षेत्रों में।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 22 August 2025, 6:12 PM IST