

हर मौसम में बदलते फैशन ट्रेंड्स के बीच कुछ ऐसे कपड़े और स्टाइल होते हैं जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। ये फैशन ट्रेंड्स हर मौसम में पहने जा सकते हैं और हमेशा आपको स्टाइलिश लुक देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही ऑल सीजन फैशन ट्रेंड्स के बारे में।
हर मौसम में चलने वाले फैशन ट्रेंड्स
New Delhi: फैशन की दुनिया में ट्रेंड्स हर साल बदलते रहते हैं। कभी पेस्टल कलर्स छा जाते हैं तो कभी नेऑन शेड्स ट्रेंड में आ जाते हैं। लेकिन फैशन की इस लगातार बदलती दुनिया में कुछ स्टाइल ऐसे भी हैं जो सालों से लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं और हर मौसम में चलन में रहते हैं। इन्हें हम "ऑल सीजन फैशन ट्रेंड्स" कह सकते हैं।
सफेद शर्ट या कुर्ता एक ऐसा परिधान है जो किसी भी मौके और मौसम में फिट बैठता है। गर्मियों में यह ठंडक देता है तो सर्दियों में जैकेट या ब्लेज़र के साथ पहन कर क्लासी लुक देता है।
डेनिम जींस हर उम्र और हर जेंडर के लिए एक परमानेंट ट्रेंड है। यह न केवल आरामदायक होती है, बल्कि इसे किसी भी टॉप, शर्ट या कुर्ते के साथ मैच किया जा सकता है। चाहे गर्मी हो या ठंड, डेनिम हर सीजन का हीरो है।
ब्लैक कलर की टी-शर्ट, टॉप, शर्ट या ड्रेस हर किसी की वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। यह रंग हर मौसम में स्मार्ट और स्लीक लुक देता है। खास मौकों पर ब्लैक पहनना शालीनता और स्टाइल दोनों दर्शाता है।
फुटवियर की बात करें तो सफेद स्नीकर्स अब केवल स्पोर्ट्स शूज नहीं रहे, ये एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं। ये जींस, शॉर्ट्स, ड्रेसेस और यहां तक कि ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ भी खूब जचते हैं।
ये भी पढ़ें: Lifestyle Tips: ऑफिस वियर में कैसे दिखें स्टाइलिश और प्रोफेशनल? जानें आसान और असरदार टिप्स
लेयरिंग यानि एक से अधिक कपड़े पहनना, न केवल सर्दियों में बल्कि गर्मियों में भी ट्रेंड में रहता है। गर्मियों में हल्की शर्ट के ऊपर एक ओपन कुर्ता या जैकेट पहन कर स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है।
सिंगल कलर के बेसिक टॉप्स या टी-शर्ट्स हमेशा ट्रेंडी रहते हैं। इन्हें किसी भी प्रकार की बॉटम या लेयरिंग के साथ पहना जा सकता है और हर बार एक नया लुक मिल सकता है।
हर सीजन में मिनिमल ज्वेलरी, घड़ियां, सनग्लासेस और स्लिंग बैग्स जैसी एसेसरीज़ लुक को कंप्लीट करती हैं। फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारी भरकम गहनों की तुलना में हल्की एसेसरीज़ हर मौसम में बेहतर रहती हैं।