

ऑफिस ड्रेसिंग का मतलब केवल फॉर्मल कपड़े पहनना नहीं, बल्कि खुद को स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट तरीके से प्रेज़ेंट करना भी है। जानिए ऐसे आसान टिप्स जिनसे आप ऑफिस वियर को बनाएं फैशनेबल, स्मार्ट और प्रोफेशनल – बिना ड्रेस कोड तोड़े।
ऑफिस ड्रेसिंग
New Delhi: ऑफिस में प्रोफेशनल दिखना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है खुद को स्टाइलिश और आत्मविश्वासी महसूस करना। आज के कॉर्पोरेट माहौल में सिर्फ सूट-बूट पहन लेना ही स्टाइल नहीं कहलाता, बल्कि ड्रेसिंग में पर्सनल टच और स्मार्टनेस लाना भी उतना ही जरूरी हो गया है।
आजकल ज्यादातर कंपनियां फॉर्मल ड्रेस कोड तो अपनाती हैं, लेकिन साथ ही स्टाइलिश और आत्मविश्वास से भरे लुक को भी बढ़ावा देती हैं। ऐसे में कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप अपनी ऑफिस वॉर्डरोब को ट्रेंडी और प्रोफेशनल बना सकते हैं।
कोई भी कपड़ा तभी अच्छा लगता है जब उसकी फिटिंग सही हो। बहुत टाइट या बहुत ढीले कपड़े पहनने से आपका लुक बिगड़ सकता है। इसलिए हमेशा अपने साइज के मुताबिक सिलवाया गया या अच्छी फिटिंग वाला आउटफिट चुनें।
ऑफिस वियर में रंगों का चयन बेहद अहम होता है। बहुत ज्यादा ब्राइट या ग्लिटरी रंगों से बचें। नेवी ब्लू, बेज, ग्रे, व्हाइट और पेस्टल शेड्स प्रोफेशनल दिखने के साथ-साथ ट्रेंडी भी होते हैं। आप इनका कॉम्बिनेशन बनाकर नए लुक क्रिएट कर सकते हैं।
सिंपल शर्ट या टॉप पर जैकेट, ब्लेज़र या कार्डिगन पहनकर आप अपने लुक को एकदम अपग्रेड कर सकते हैं। लेयरिंग ऑफिस ड्रेसिंग में क्लासिक एलिमेंट मानी जाती है।
एक घड़ी, बेल्ट, सिंपल ज्वेलरी या अच्छा बैग ये छोटे-छोटे एलिमेंट्स आपके लुक को कम्प्लीट करते हैं। पुरुषों के लिए क्लासिक वॉच और लेदर शूज़ अच्छा इम्प्रेशन बनाते हैं, वहीं महिलाओं के लिए मिनिमल ईयररिंग्स और बैले फ्लैट्स परफेक्ट रहते हैं।
अच्छे कपड़े तभी प्रभाव डालते हैं जब आप खुद साफ-सुथरे और ग्रूम्ड नजर आएं। बालों की देखभाल, नाखून साफ रखना, हल्का मेकअप या शेव ये सब आपके स्टाइल को बेहतर बनाते हैं।
हर दिन एक जैसा पहनना जरूरी नहीं। आप Monday को फॉर्मल और Friday को थोड़ा सा कैजुअल टच दे सकते हैं। इससे आपका स्टाइल बना रहेगा और ड्रेस कोड भी बना रहेगा।