Uttarakhand: अल्मोड़ा में बेटा बना हैवान, मां की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक कलयुगी बेटे ने मां-बेटे के रिश्ते को खत्म कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 May 2025, 5:31 PM IST
google-preferred

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से शुक्रवार को एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। तहसील भिकियासैंण क्षेत्र के कंगड़ी गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही वृद्ध मां की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इलाके में सनसनी फैल गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात तहसील भिकियासैंण क्षेत्र के कंगड़ी गांव की है।  आरोपी पुत्र की पहचान आनंद राम (47 वर्षीय) के रूप में हुई हैं। वहीं आरोपी की मृतक मां की पहचान (71 वर्षीय) मां गावली देवी पत्नी मूसी राम के रूप में हुई है। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार वृद्धा गावली देवी अपने छोटे बेटे गोपाल राम के घर में रहती थीं, जो भिकियासैंण-मानिला मोटर मार्ग पर स्थित है। बुधवार को वह अपने बड़े बेटे आनंद राम को सब्जी देने के लिए लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित कंगड़ी गांव पहुंचीं। उनके साथ गोपाल राम की नाबालिग बेटी भी थी।

अल्मोड़ा में कलयुगी बेटा गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि सब्जी देने के दौरान किसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि आनंद राम ने आपा खो दिया। उस पर शैतान सवार हो गया। उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। यह भयावह दृश्य देखकर गोपाल राम की बेटी वहां से भागकर जान बचाने में सफल रही।

वारदात की सूचना गुरुवार सुबह ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान भाष्करानंद ने राजस्व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आनंद राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से विकृत लग रहा है। हालांकि इस पहलू की पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो सकेगी। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गावली देवी एक शांत स्वभाव की महिला थीं और अपने बच्चों के प्रति समर्पित थीं। गांव में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस ने बताया कि छोटे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी आनंद राम को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Location : 

Published :