

हल्द्वानी में इस बार मानसून समय से पहले पहुंचने की संभावना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हल्दवानी में मानसून की दस्तक
हल्द्वानी: इस बार मानसून समय से पहले पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए नगर निगम पहले से ही पूरी तरह सतर्क हो गया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि मानसून से निपटने की तैयारियाँ 1 अप्रैल से ही शुरू कर दी गई थीं। शहर की नालियों और नहरों की सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब शेष बचे वार्डों में नगर निगम की अलग-अलग टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं। इस सर्वे में सामने आया है कि कई लोगों ने नालियों पर अतिक्रमण कर शटर और अन्य निर्माण कर दिए हैं, जिससे बरसात में जलभराव की आशंका बनी हुई है। नगर आयुक्त ने बताया कि ऐसे लोगों को जल्द नोटिस भेजा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नालियों की सफाई जल्द पूरी कर ली जाएगी।
वहीं, नगर निगम मेयर गजराज बिष्ट ने जनता से अपील की है कि वे कूड़ा नालियों में न डालें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की जो कूड़ा उठाने वाली गाड़ियाँ आती हैं, उसमें ही लोग कचरा डालें, ताकि साफ-सफाई बनी रहे और मानसून के दौरान जलभराव जैसी स्थिति से बचा जा सके।
मानसून सीजन शुरू होने से पहले नगर निगम ने शहर में स्थित रैन बसेरों की स्थितियों में सुधार के काम शुरू करा दिए हैं। ऐसा इसलिए ताकि मानसून के दौरान दैवीय आपदा की स्थिति में जरूरतमंदों को इन रैन बसेरों में शिफ्ट किया जा सके।