वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर उलझन? उत्तराखंड में प्री-SIR के दौरान 1950 पर मिलेगी पूरी जानकारी

उत्तराखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से पहले प्री-SIR प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 1950 वोटर हेल्पलाइन सक्रिय की गई है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता विवरण की मैपिंग कर रहे हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 December 2025, 1:15 PM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) से पहले प्री-SIR प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अभियान का उद्देश्य आगामी एसआईआर को सुचारू रूप से संपन्न कराना और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा या भ्रम से बचाना है। राज्य सरकार और निर्वाचन विभाग ने इसके लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

1950 वोटर हेल्पलाइन हुई सक्रिय

प्री-SIR के दौरान मतदाताओं की शंकाओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर मतदाता मतदाता सूची, प्री-SIR और एसआईआर से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश के सभी जिलों में यह हेल्पलाइन सक्रिय कर दी गई है।

70 प्रतिशत मतदाता मैपिंग का लक्ष्य

निर्वाचन विभाग ने प्री-SIR चरण में राज्य के करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। BLO मतदाताओं के विवरण का सत्यापन कर रहे हैं ताकि एसआईआर के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

उत्तराखंड का अनोखा मामला: देवडोली ने की पुलिस से पहले चोर की शिनाख्त, सोशल मीडिया पर Video Viral

2003 से पहले के पते वालों को आ रही दिक्कत

प्री-SIR के दौरान यह बात सामने आई है कि वर्ष 2003 में दूसरे विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले मतदाताओं की मैपिंग में समस्याएं आ रही हैं। पुराने पते, विधानसभा क्षेत्र बदलने और रिकॉर्ड अपडेट न होने के कारण कई मतदाता असमंजस की स्थिति में हैं।

शादीशुदा महिलाओं की मैपिंग बनी चुनौती

शादीशुदा महिलाओं को लेकर भी प्री-SIR में खास दिक्कतें सामने आ रही हैं। कई महिलाओं को अपने मायके की मतदाता सूची से स्वयं की मैपिंग करवानी पड़ रही है। इससे वे यह तय नहीं कर पा रही हैं कि उनका नाम किस विधानसभा क्षेत्र की सूची में दर्ज होना चाहिए।

Uttarakhand SIR

SIR से पहले प्री-SIR प्रक्रिया शुरू (Img- Google)

जिलों में हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश

मतदाताओं की परेशानियों को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ प्रत्येक जिले में हेल्पलाइन नंबर को प्रचारित करने को भी कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

दूसरे जिले से जानकारी लेने का तरीका

यदि कोई मतदाता अपने ही जिले से जानकारी लेना चाहता है तो वह सीधे 1950 डायल कर सकता है। लेकिन दूसरे जिले से संपर्क करने के लिए 1950 से पहले संबंधित जिले का एसटीडी कोड लगाना होगा। उदाहरण के तौर पर, देहरादून से पौड़ी जिले की जानकारी के लिए 0168-1950 और पौड़ी से देहरादून के लिए 0135-1950 डायल करना होगा।

उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, मां-बेटे समेत 5 की मौत

एसआईआर प्रक्रिया में क्या होगा

विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान BLO मतदाताओं के घर जाकर विवरण का सत्यापन करेंगे और गणना फॉर्म वितरित करेंगे। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, वहीं पते, फोटो और अन्य विवरणों में सुधार किया जाएगा।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 15 December 2025, 1:15 PM IST