Uttarakhand: नैनीताल में स्टंटबाजों पर पुलिस सख्त, ऐसे सिखाया सबक

नैनीताल पुलिस स्टंटबाजों के खिलाफ एक्शन मोड में है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर रविवार को कार चालक की अक्ल ठिकाने लगा दी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 July 2025, 1:27 PM IST
google-preferred

Nainital: नैनीताल पुलिस हुड़दंगबाजों और स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन में है। पुलिस उपद्रवी तत्वों को बख्सने के मूड में नहीं है। इसी के चलते पुलिस ने उत्पती वाहन चालक के विरुद्ध चलानी की बड़ी कार्रवाई की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंट करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इसी अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो का संज्ञान लिया जिसमें ज्योलिकोट के पास हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार एक परिवार के कुछ लोग तेज रफ्तार वाहन की सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करते दिखाई दे रहा थे जिससे वे खुद की जान जोखिम में डाल रहे हैं।  रोड पर ड्राइविंग कर रहे चालकों का ध्यान भटक रहा था और यातायात प्रभावित हो रहा था।

स्टंटबाजी करनी पड़ी भारी

इस पर नैनीताल पुलिस ने वाहन की पहचान कर वाहन चालक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों की काउंसलिंग करते हुए उनसे भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। वाहन चालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

नैनीताल पुलिस ने दूसरे राज्यों से आ रहे  पर्यटकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, चलते वाहन में स्टंटबाजी न करें। वाहन में सनरूफ आपको सफर के दौरान वातानुकूलित अनुभव करने की सुविधा है चलते वाहन से बाहर निकलकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने की नहीं है। नियमों को तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सावन में ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण बातें, भगवान शिव की मिलेगी कृपा

बता दें कि  मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक हिल स्टेशनों पर आते हैं। लेकिन पहाड़ों पर आने के बाद कई पर्यटक नियम कानून का उल्लंघन करते दिखाई देते हैं। जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, उसके बावजूद भी बाहरी राज्य से आने वाले कई पर्यटक आवाजाही में इतनी जान को खतरे में तो डाल ही रहे हैं, दूसरों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 7 July 2025, 1:27 PM IST