

उत्तराखंड में पटवारी परीक्षा पेपर लीक के बाद विकास नगर में बेरोजगार युवाओं ने नकल माफिया और हाकम सिंह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और परीक्षा प्रक्रिया में सुधार की मांग की।
Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून के विकास नगर में बेरोजगार युवाओं ने डाकपत्थर रोड तिराहा से लेकर मंडी चौक तक एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली। युवाओं ने इस दौरान नकल माफिया और खासतौर पर हाकम सिंह के खिलाफ तीखे नारे लगाए। रैली में युवाओं ने हाकम सिंह का पुतला जलाकर विरोध जताया। उनका आरोप था कि हाकम सिंह जैसे नकल माफिया उत्तराखंड में खुलेआम परीक्षा में धोखाधड़ी कर रहे हैं और सरकारी कार्रवाई से बचते आ रहे हैं।
युवाओं का कहना है कि पहले भी हाकम सिंह के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, लेकिन उसकी कोई ठोस सजा नहीं मिली। पटवारी पेपर लीक मामला इसके ताजा उदाहरण के रूप में सामने आया है। इससे साफ है कि नकल माफिया के खिलाफ सरकार की गंभीरता पर सवाल उठते हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिलती और परीक्षा प्रणाली में सुधार नहीं होता, वे शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से संचालित हो।
UKSSSC पेपर लीक मामला, परेड ग्राउंड पर युवाओं का हल्ला बोल, देखें वीडियो