Uttarakhand Operation Prahaar: उत्तराखंड पुलिस की 17 राज्यों में छापेमारी, साइबर अपराधियों में मचा हड़कंप

उत्तराखंड की साइबर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत देश के 17 राज्यों में 290 साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: रवि पंत
Updated : 14 May 2025, 6:38 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के नेतृत्व में देशभर में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन प्रहार’ ने साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई को एक नया मुकाम दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए गए इस ऐतिहासिक अभियान के तहत देश के 17 राज्यों में एक साथ कार्रवाई कर 290 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह पहली बार है जब एक राज्य के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी और समन्वित कार्रवाई हुई है।

जानकारी के अनुसार ऑपरेशन प्रहार के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, गोवा समेत 17 राज्यों में साइबर ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई। इस अभियान में केंद्र सरकार की एजेंसियों और अन्य राज्यों की पुलिस का भी सक्रिय सहयोग रहा।

ऑपरेशन प्रहार से साइबर अपराधियों में मचा हड़कंप

कुछ माह पूर्व उत्तराखंड में हुए साइबर हमले के बाद मुख्यमंत्री धामी ने सख्त निर्देश दिए थे कि राज्य को साइबर अपराधियों से सुरक्षित किया जाए। इसके तहत साइबर थानों का पुनर्गठन, तकनीकी अपग्रेडेशन और इंटेलिजेंस नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में त्वरित कदम उठाए गए।

इस रणनीतिक तैयारी का ही परिणाम है कि ‘ऑपरेशन प्रहार’ न केवल सफल रहा, बल्कि उत्तराखंड को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में देश के लिए एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित किया।

मुख्यमंत्री धामी का गुड गवर्नेंस मॉडल अब योजनाओं और घोषणाओं से आगे निकलकर ठोस कार्यों के रूप में सामने आ रहा है। इस अभियान ने एक बार फिर साबित किया है कि उत्तराखंड न केवल शांति और पर्यटन का केन्द्र है, बल्कि अब वह तकनीक और सुरक्षा के क्षेत्र में भी देश का नेतृत्व कर रहा है।

यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि आम जनता को भी यह विश्वास दिलाती है कि उनकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है।

इन राज्यों में हुई ये कार्रवाई
1. तेलंगाना में ओटीपी फ्रॉड, फर्जी कॉल सेंटर, लोन एप धोखाधड़ी में कुल छह आरोपियों पर कार्रवाई।
2. दिल्ली एनसीआर में ऑनलाइन फ्रॉड में 44 आरोपियों पर कार्रवाई।
3. कर्नाटक में बिटकॉइन स्कैम, टेक सपोर्ट फ्रॉड में 15 आरोपियों पर कार्रवाई।
4. उत्तर प्रदेश  में क्यूआर कोड, डिजिटल लोन धोखाधड़ी में 33 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई।
5. तमिलनाडु और केरल में  डिजिटल पेमेंट फ्रॉड में 34 के खिलाफ कार्रवाई।
6. पश्चिम बंगाल में कॉल सेंटर स्कैम, बैंक फ्रॉड में 33 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई।
7. राजस्थान मं  नकली वेबसाइट और क्यूआर कोड धोखाधड़ी में 31 के खिलाफ कार्रवाई।
8. महाराष्ट्र और गोवा में डेटिंग एप फ्रॉड में 25 के खिलाफ कार्रवाई।
9. गुजरात में नकली ई-कॉमर्स वेबसाइट, डिजिटल पेमेंट धोखाधड़ी में 22 के खिलाफ कार्रवाई।
10. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा : नकली कॉल सेंटर और ओटीपी धोखाधड़ी में 23 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई।
11. मध्य प्रदेश  में फर्जी कस्टमर केयर स्कैम में 13 आरोपियों पर कार्रवाई।
12. आंध्र प्रदेश में सोशल मीडिया फ्रॉड और फर्जी कॉल सेंटर मामले में 12 के खिलाफ कार्रवाई।

Location : 

Published :