

देहरादून के प्रेमनगर में हफ्तों से लोग दोगुनी मुसीबत झेल रहे हैं। नंद की चौकी का मुख्य पुल कुछ दिन पहले ही टूटकर बंद हो गया था। राहत के लिए बनाया गया वैकल्पिक पुल भी अब वो भी टूट चुका है। पढ़ें पूरी खबर
प्रेमनगर में पुल टूटा
प्रेमनगर: देहरादून के प्रेमनगर में हफ्तों से लोग दोगुनी मुसीबत झेल रहे हैं। नंद की चौकी का मुख्य पुल कुछ दिन पहले ही टूटकर बंद हो गया था। राहत के लिए बनाया गया वैकल्पिक पुल भी अब वो भी टूट चुका है। नतीजा - इससे हजारों लोगों की आवाजाही ठप पड़ गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
जल्दबाज़ी में वैकल्पिक पुल का इंतजाम
जानकारी के मुताबिक, मुख्य पुल के ध्वस्त होने के बाद प्रशासन ने जल्दबाज़ी में वैकल्पिक पुल का इंतजाम तो किया, लेकिन वो भी कुछ ही दिनों में धराशायी हो गया। अब लोगों के पास न तो मुख्य रास्ता बचा है और न ही कोई विकल्प।स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दफ्तर आने-जाने वाले कर्मचारी और बीमार मरीज तक, सबकी जिंदगी इस हालात से बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
मुजफ्फरनगर की युवती को दिल्ली और गजियाबाद में बनाया हवस का शिकार, नौकरी दिलवाने के नाम पर लूटी इज्जत
प्रशासन से तुरंत स्थायी समाधान की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत स्थायी समाधान की मांग की है। सवाल ये है कि आखिर कब तक लोग टूटी सड़कों और पुलों के सहारे जिंदगी जीने को मजबूर रहेंगे। टूटे पुल से परेशान लोग की बड़ी मांग है कि इससे जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान हो जाए।
जल्दबाजी में बर्बाद हुआ परिवार, हमीरपुर के इस भीषण हादसे को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
समस्या का समाधान कब?
गौरतलब है कि आम जनता अपनी समस्या के समाधन के लिए क्षेत्र में प्रतिनिधि चुनते हैं। मगर इसके बाद बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जोकि काफी चिंता का विषय है, लोगों कब तक इस टूटे पुल के सहारे बैठे रहेंगे। इस समस्या का समाधान कब तक होगा? इस टूटे पुल से आना-जाना काफी खतरेसे भरा है।
मुजफ्फरनगर की युवती को दिल्ली और गजियाबाद में बनाया हवस का शिकार, नौकरी दिलवाने के नाम पर लूटी इज्जत