Uttarakhand News: त्योहारी सीजन में साइबर ठगों से सावधान, पुलिस ने किया जागरूकता

नैनीताल पुलिस ने दीपावली से पहले साइबर ठगी से लोगों को सतर्क करने के लिए तल्लीताल में नुक्कड़ सभा आयोजित की। एसआई बबीता ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सावधानी बरतें और किसी संदिग्ध लिंक या कॉल पर भरोसा न करें।

नैनीताल: त्योहारों के सीजन में बढ़ती ऑनलाइन खरीददारी को देखते हुए साइबर ठगी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने जागरूकता मुहिम शुरू की है। इसी क्रम में तल्लीताल पुलिस ने रोडवेज स्टेशन परिसर में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताए।

दीपावली के समय साइबर ठग सबसे ज्यादा सक्रिय 

जानकारी के मुताबिक,  नुक्कड़ सभा में एसआई बबीता ने लोगों को बताया कि दीपावली के समय साइबर ठग सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं, क्योंकि इस दौरान लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और आकर्षक ऑफर्स के झांसे में आसानी से आ जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अज्ञात लिंक या बहुत सस्ते ऑफर वाले मैसेज पर क्लिक न करें। कई ठग वीडियो कॉल, फोन कॉल या किसी परिचित के नाम से झूठी दुर्घटना या अपराध में फंसाने की सूचना देकर भी ठगी करने की कोशिश करते हैं।

चूर हुआ लंकापति का अभिमान, रावणवध के साथ ही नैनीताल में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे, नजारा देख मंत्रमुग्ध हुई भीड़

सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करें

एसआई बबीता ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करें और किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर भरोसा न करें। अगर कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने में संपर्क करें।

नैनीताल की आस्था को मिला राष्ट्रीय सम्मान, मां पाषाण देवी मंदिर की दिव्यता चमकेगी डाक टिकट और पोस्टकार्ड पर

ठगों की नई-नई चालों से सतर्क करना

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर चीता कांस्टेबल राजकुमार कंबोज भी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि ऐसी जागरूकता सभाओं का उद्देश्य आम लोगों को ठगों की नई-नई चालों से सतर्क करना और समय रहते सही कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है। गौरतलब है कि आज के समय में साइबर अपराधियों से बच कर रहना चाहिए, इसका शिकार कभी हो सकते हैं।

Location : 
  • नैनीताल

Published : 
  • 10 October 2025, 2:34 PM IST