

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। हल्द्वानी नैनीताल हाईवे पर शनिवार को भुजीयाघाट के पास बड़ा हादसा हो गया। सड़क में बह रहे तेज पानी की चपेट में आकर दो युवक बह गए।
नैनीताल: जिले में हल्द्वानी नैनीताल हाईवे पर शनिवार को भुजीयाघाट के पास बड़ा हादसा हो गया। भारी बरसात के चलते पहाड़ी से अचानक बहुत तेज पानी आया और उस बहाव में दो युवक स्कूटी समेत बह गए। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुटी। पुलिस ने दोनों युवकों को तलाश कर लिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्कूटी से जा रहे थे और सड़क पर आए तेज पानी को पार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वो खुद को संभाल नहीं पाए और देखते ही देखते पानी के साथ नीचे बह गए।
रेस्क्यू हुए युवकों की पहचान अरुण पुत्र राकेश लाल निवासी निकट रैमसे अस्पताल नैनीताल और अभिजीत तिवारी निवासी बड़ा बाजार नैनीताल के रुप में हुई है।
घटना होते ही आसपास मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई। इसके बाद मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम के साथ पुलिस और कई ग्रामीण भी पहुंच गए। सभी मिलकर युवकों की तलाश में जुटे।
कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे व्यक्ति को भी रेस्क्यू किया गया। व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर थी। अत्याधिक बारिश और आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए मौके पर नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी द्वारा अपने सरकारी वाहन में उक्त व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल रवाना हुए और व्यक्ति को त्वरित उपचार दिलवाया गया।
Uttarakhand Landslide: चमोली में THDC के प्रोजेक्ट साइट पर लैंडस्लाइड, हादसे में आठ मजदूर घायल
तेज बारिश के बाद सड़क पर काफी मलबा आ गया जिससे जगह-जगह पानी भरने के चलते हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाला रास्ता पूरी तरह ठप हो गया है। भुजीयाघाट से लेकर काठगोदाम तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। सड़कों पर कई किमी तक गाड़ियां सड़क पर रेंगती नजर आयी जिससे आम लोगों और सैलानियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Uttarakhand News: रुड़की में पेड़ माफियाओं का कहर, रात के अंधेरे में काट डाले 14 आम के हरे-भरे पेड़
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक मौसम ठीक नहीं हो जाता तब तक पहाड़ की तरफ यात्रा से बचें। मौसम विभाग पहले ही अगले चौबीस घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी कर चुका है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। लोगों से भी कहा गया है कि वो शांति बनाए रखें और प्रशासन की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन करें।