

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पौड़ी जिले के कंडोलिया मैदान में पर्यटन महोत्सव का आगाज हुआ। जिलाधिकारी स्वामी भदौरिया ने तीन दिवसीय पर्यटन कार्यक्रम का शुभारंभ हॉट एयर बैलून उड़ान के साथ किया।
पर्यटकों के चेहरे पर खुशी
Pauri (Uttarakhand): विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पौड़ी जिले के कंडोलिया मैदान में पर्यटन महोत्सव का आगाज हुआ। जिलाधिकारी स्वामी भदौरिया ने तीन दिवसीय पर्यटन कार्यक्रम का शुभारंभ हॉट एयर बैलून उड़ान के साथ किया। इस मौके पर साइक्लिंग रैली, स्वच्छता रैली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन केवल प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव नहीं है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य भाव को भी करीब से समझने का अवसर देता है। उन्होंने अपील की कि पर्यटक "अतिथि देवो भव" की भावना को आत्मसात करें और स्वच्छता को बनाए रखने में सहयोग करें। भदौरिया ने बताया कि पौड़ी साहसिक पर्यटन के लिए बेहद उपयुक्त है, जहां ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देकर नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं। इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
गूगल का 27वां जन्मदिन: गैराज से टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी ताकत तक का सफर, जानें क्या है खास
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने पर्वतीय पर्यटन एवं अतिथि अध्ययन केंद्र, गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके सुझाव जाने। उन्होंने परियोजना अधिकारी डॉ. सर्वेश उनियाल को निर्देश दिए कि युवाओं के लिए टूर गाइड, होमस्टे प्रबंधन और पर्यटन से जुड़े छोटे कोर्स शुरू किए जाएं। साथ ही स्थानीय स्तर पर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित कर पौड़ी की प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पटल पर लाने की रणनीति पर काम करने को कहा।
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी ने किया खास पॉडकास्ट लॉन्च, साझा की अनकही बातें
जिलाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया और उनके विद्यालयों में उपलब्ध खेल संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विद्यालयों को खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बच्चे भी खेल व साहसिक गतिविधियों में आगे बढ़ सकें।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुशाल सिंह नेगी ने बताया कि "सैर सलीका" थीम पर निकाली गई स्वच्छता रैली ने स्वच्छता और पर्यटन संरक्षण का संदेश दिया। वहीं, साइकिल रैली ने साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और जिले की पर्यटन पहचान को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने का कार्य करते हैं।
Gorakhpur News: तहसील स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बेटियों ने दिखाया दम
पौड़ी में आयोजित यह पर्यटन महोत्सव न केवल स्थानीय युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोल रहा है, बल्कि देवभूमि उत्तराखंड को रोमांचक और सांस्कृतिक पर्यटन की नई पहचान भी दिला रहा है।