

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पति पराग त्यागी ने उनकी यादों को समर्पित पॉडकास्ट लॉन्च किया। इस में उन्होंने अपनी भावनाएं और अफवाहों को भी सिरे से खारिज किया। पराग ने हाल ही में अपनी दिवंगत पत्नी के नाम से एक खास पॉडकास्ट चैनल “शेफाली पराग त्यागी” लॉन्च किया है।
पराग त्यागी ने किया खास पॉडकास्ट लॉन्च
Mumbai: लोकप्रिय शो “कांटा लगा गर्ल” के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को अचानक निधन हो गया था। उनकी मौत ने न केवल उनके परिवार और चाहने वालों को गहरा सदमा दिया, बल्कि पूरी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई। खासतौर पर उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी इस दुख को सहन नहीं कर पा रहे हैं। पराग ने हाल ही में अपनी दिवंगत पत्नी के नाम से एक खास पॉडकास्ट चैनल “शेफाली पराग त्यागी” लॉन्च किया है, जहां उन्होंने अपनी निजी यादों और भावनाओं को साझा किया।
इस पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में पराग ने बताया कि कैसे वे अपनी पत्नी शेफाली को अब भी अपने पास महसूस करते हैं। पराग ने बताया कि उनके पास शेफाली के कई ऐसे कपड़े हैं जिन्हें उन्होंने धोने से मना कर रखा है। वे उन कपड़ों के साथ सोते हैं और उनकी सुकून देने वाली खुशबू को महसूस कर यादों को जिंदा रखते हैं। पराग कहते हैं, "मैं उनके टूथब्रश से अपने दाँत साफ़ करता हूँ, उनके तकिए पर सोता हूँ, उनके टी-शर्ट और शॉर्ट्स पास ही रखता हूँ।"
उन्होंने यह भी बताया कि उनके निधन के कुछ दिनों बाद भी शेफाली के नाम पर ऑनलाइन ऑर्डर से पार्सल आते रहे। पराग ने बताया कि उन्होंने शेफाली के कपड़े न धोकर अपनी टी-शर्ट या कंबल में लपेटकर रखा है और रोज़ाना इन्हें पहनकर सोते हैं, भले ही वे कपड़े उनके लिए छोटे हैं, लेकिन ये उन्हें शेफाली के करीब महसूस कराते हैं।
The MTA Speaks: शेफाली जरीवाला की मौत ने उठाये बड़े सवाल, Cardiac Arrest से अचानक मौतें? बड़ा खुलासा
पराग ने उस दर्दनाक दिन को भी याद किया जब उन्होंने पहली बार महसूस किया कि कुछ गलत है। उन्होंने बताया कि शेफाली ने उन्हें अपने पालतू कुत्ते सिम्बा को टहलाने के लिए कहा था क्योंकि घर का नौकर का बेटा थका हुआ था।
वापस लौटने पर पराग ने उन्हें बेहोश पाया। उन्होंने इलेक्ट्रोलाइट वाटर दिया और CPR की कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पराग के शब्द थे, "उसने दो बार सांस ली, लेकिन पूरी तरह हार मान चुकी थी। मैं उसे जगा नहीं सका।"
बोटॉक्स-फिलर्स को कहें नाशेफाली जरीवाला के निधन के बाद मल्लिका शेरावत का नो मेकअप वीडियो वायरल
शेफाली की मौत को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में कई तरह की अफवाहें उड़ीं, खासकर यह दावा किया गया कि उनकी मौत एंटी एजिंग दवाओं के सेवन की वजह से हुई। पराग ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने बताया कि शेफाली ने कभी भी हानिकारक या अवैध दवाओं का सेवन नहीं किया। वह केवल नियमित मल्टीविटामिन लेती थीं और कभी-कभी IV ड्रिप के जरिए विटामिन प्राप्त करती थीं।
No related posts found.