Gorakhpur News: तहसील स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बेटियों ने दिखाया दम

गोरखपुर के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, अनंतपुर में आयोजित तहसील स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दमदार प्रदर्शन किया। तीन आयु वर्गों में हुई इस प्रतियोगिता में मेजबान विद्यालय की टीमों ने सभी वर्गों में जीत दर्ज की।

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट क्षेत्र स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, अनंतपुर में शुक्रवार को तहसील स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिका टीमों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का माहौल ऊर्जा, उत्साह और रोमांच से भरा रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “खो-खो जैसे पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं और इन्हें बढ़ावा देना जरूरी है। बालिकाओं की खेलों में भागीदारी उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाती है।”

रुड़की प्रशासनिक भवन में यूपी सिंचाई विभाग कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

इन टीमों ने किया उम्दा प्रदर्शन

प्रतियोगिता के दौरान हुए मुकाबले अत्यंत रोचक और संघर्षपूर्ण रहे। सभी वर्गों में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, अनंतपुर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, श्रीमती रेशमा रावत कृषक इंटर कॉलेज, भीटी रावत की टीमों ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों की चुस्ती, फुर्ती और रणनीतिक कौशल ने दर्शकों को बार-बार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

रेफरी की भूमिका विद्यालय के व्यायाम शिक्षक महेश प्रताप सिंह और गोला स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के व्यायाम शिक्षक आलोक राय ने निभाई। उन्होंने निष्पक्षता और कुशलता से सभी मुकाबलों का संचालन किया।समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों के चेहरे गर्व और आत्मविश्वास से दमक रहे थे।

UP Weather Update: यूपी में नहीं मिलेगी राहत, गर्मी और उमस से अगले 5 दिन बेहाल रहेंगे लोग

कार्यक्रम में कई गणमान्य रहे उपस्थित

कार्यक्रम में तहसील स्तरीय शिक्षक, विभिन्न विद्यालयों के टीम मैनेजर, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि "यह प्रतियोगिता बालिकाओं को मंच प्रदान करने का एक सराहनीय प्रयास है, जो उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा।"

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 September 2025, 11:25 AM IST